उ. कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइलों का किया परीक्षण

ballistic missile 'Agni P' sachkahoon

सोल (एजेंसी)। उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से कम दूरी तक मार कर सकने वाली आठ बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है। दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ आॅफ स्टाफ (जेसीएस) ने रविवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने स्थानीय समयानुसार सुबह 9:08 बजे से 9:43 बजे तक प्योंगयांग में सुनन क्षेत्र से इन मिसाइलों की परीक्षण किया। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरियाई सेना निगरानी को मजबूत करते हुए अमेरिका के साथ घनिष्ठ सहयोग में पूर्णरूप तत्पर और सचेत है। योनहाप न्यूज एजेंसी के अनुसार उ. कोरिया की ओर से इस साल किया गया 18वां मिसाइल परीक्षण है। वहीं दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल के 10 मई को पदभार संभालने के बाद से यह तीसरा परीक्षण है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।