हमसे जुड़े

Follow us

14.6 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More

    Rajasthan Roadways: ब्यावर आगार के मुख्य प्रबंधक को नोटिस

    Hanumangarh News
    Rajasthan Roadways

    RSRTC: जयपुर (सच कहूँ न्यूज़)। रोडवेज प्रबंधन ने ब्यावर आगार के मुख्य प्रबंधक को बसों के संचालन और यात्री भार में कमी, लाभ में कमी जैसे विभिन्न कार्यों में लापरवाही का दोषी पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए नोटिस दिया है। प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (Rajasthan State Road Transport Corporation) पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि ब्यावर आगार के मुख्य प्रबंधक निरंजन शर्मा को आगार में उपलब्ध पूर्ण संसाधनों का उपयोग कर आगार के यात्री भार और लाभप्रदता में वृद्धि नहीं लाने का दोषी पाया गया। वहीं आगार में 15 वाहन स्पेयर खड़े पाए गए। Rajasthan Roadways

    मुख्यालय द्वारा ब्यावर आगार में परिचालकों की कमी की प्रतिपूर्ति भी की गई थी और पूर्व में स्वीकृत बस सारथियों की संख्या 27 में 20 सारथियों की वृद्धि कर कुल 47 बस सारथी स्वीकृत किए गए थे। इसके बावजूद 4 नवंबर 2024 तक 0.85 हजार की तुलना में मात्र 0.36 हजार किलोमीटर ही बसों का संचालन किया गया जो लक्ष्य की तुलना में 0.49 हजार यानि 57.33 प्रतिशत कम है। मुख्य प्रबंधक की इस लापरवाही से निगम को राजस्व की भारी क्षति उठानी पड़ी‌।

    मुख्यालय स्तर से बार-बार निर्देशित किए जाने के बाद भी ब्यावर मुख्य प्रबंधक द्वारा संचालन परिणाम में अपेक्षित सुधार लाकर लक्ष्य अर्जित नहीं किए गए। जिसके चलते रोडवेज प्रबंधन ने सख्त एक्शन लेते हुए मुख्य प्रबंधक को नियम 17 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए नोटिस दिया है। निरंजन शर्मा को अपना जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। Rajasthan Roadways

    Rajasthan Palanhar Yojana: पालनहार योजना के तहत बच्चों को मिलेंगे 150 करोड़ रुपये!

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here