कैराना। (सच कहूँ न्यूज) मुकीम काला गैंग के कुख्यात बदमाश मुंशाद खन्द्रावली को जेल से कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश किया गया। कुख्यात की पेशी के दौरान न्यायालय परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी पूरी तरह चौकन्ने नजर आए।
यह भी पढ़ें:– पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष बने जैद चौधरी
सोमवार को दिल्ली की मंडौली जेल में बंद कुख्यात बदमाश मुंशाद खन्द्रावली को कड़ी सुरक्षा के बीच कैराना स्थित न्यायालय में पेशी पर लाया गया। मुंशाद कुख्यात मुकीम काला गैंग का सदस्य बताया गया हैं। मुंशाद की पेशी की सूचना पर कोर्ट परिसर में तैनात पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए। पुलिसकर्मियों ने कोर्ट परिसर में संदिग्ध दिखने वाले लोगों की तलाशी लेते हुए उनसे पूछताछ की। मुंशाद को यहां स्थित न्यायालय में विचाराधीन विभिन्न आपराधिक मामलों में पेशी पर लाया गया था, जिसे पेशी के बाद पुन: जेल भेज दिया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















