Ola Electric Bikes: अब पेट्रोल की नहीं पड़ेगी जरूरत, ओला ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जानें कीमत

Ola Electric Bikes
Ola Electric Bikes: अब पेट्रोल की नहीं पड़ेगी जरूरत, ओला ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जानें कीमत

मुंबई। Ola Electric Bikes Price: ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में रोडस्टर प्रो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है। ओला रोडस्टर प्रो दो वैरिएंट में उपलब्ध है- 8kWh और 16kWh। पहले वाले की कीमत 2 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। 16kWh वैरिएंट की कीमत 2.5 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। Ola Electric Bikes

ओला रोडस्टर प्रो में 52kW की इलेक्ट्रिक मोटर है जो 105Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। कंपनी ने कहा कि 16kWh की बैटरी से लैस रोडस्टर प्रो 1.9 सेकंड में 0-60kmph की रफ़्तार पकड़ सकती है और 194 kmph की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है। रेंज की बात करें तो 16kWh की बैटरी रोडस्टर प्रो को एक बार चार्ज करने पर 579 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम बनाती है।

रोडस्टर प्रो में बैटरी को ऐसी जगह पर रखा गया है जहाँ आमतौर पर ICE होता है। बाइक में एक स्टील फ्रेम है जिसे USD फोर्क और एक मोनोशॉक द्वारा सस्पेंड किया गया है। ब्रेकिंग की जिम्मेदारी आगे की तरफ़ एक जोड़ी डिस्क और पीछे की तरफ़ एक डिस्क द्वारा निभाई जाती है। ABS स्टैण्डर्ड है। Ola Electric Bikes

ओला ने रोडस्टर प्रो में कई सारे फ़ीचर जोड़े हैं। इसमें नया 10-इंच TFT, टचस्क्रीन डिस्प्ले है। बाइक में चार राइड मोड हैं- हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्मल और इको। इसके अलावा दो कस्टमाइज़ेबल मोड भी हैं।

कंपनी ने कहा कि भविष्य में मूवओएस 5 सॉफ़्टवेयर अपडेट की शुरुआत के साथ, रोडस्टर प्रो में थ्री-स्टेप ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी-व्हीली, जियोफ़ेंसिंग और ADAS भी मिलेगा। 8kWh बैटरी वाली ओला रोडस्टर प्रो के लिए आरक्षण 15 अगस्त से शुरू होगा और डिलीवरी वित्त वर्ष 2026 की चौथी तिमाही में होगी। Ola Electric Bikes

ओला की नई बाइक्‍स को 75 हजार रुपये की शुरुआती एक्‍स शोरूम पर लॉन्‍च किया गया है। इस कीमत पर कंपनी ने Roadster X को लॉन्‍च किया है। इसके अलावा कंपनी की Roadster की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपये रखी गई है। Roadster Pro 8 को दो लाख रुपये की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत पर लाया गया है। यह कीमत बाइक्‍स की इंट्रोडक्‍ट्री कीमत हैं और बाद में इनको बदला भी जा सकता है। बाइक्‍स की बुकिंग को ऑनलाइन या ऑफलाइन शोरूम से करवाया जा सकता है। Roadster और Roadster X की डिलीवरी को अगले साल जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा और प्रीमियम बाइक Roadster Pro की डिलीवरी को दीवाली से शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– Haryana: रक्षाबंधन पर महिलाओं को सीएम सैनी ने दिया बड़ा तोहफा, मिलेंगे इतने हजार रुपये, सीएम ने की घो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here