Haryana Kanyadan Yojana: बिन माँ-बाप की बेटी की शादी में दिया 1 लाख एक हजार का शगुन

Haryana-Kanyadan-Yojana-1

लोहारू (सांवरमल वर्मा)। कन्या-शगुन मुहीम के तहत (Haryana Kanyadan Yojana) टीम राजबीर फरटिया ने हल्के के गाँव गोठड़ा में श्योराण परिवार में बिन माँ-बाप की बेटी शर्मिला पुत्री स्व. सुरजभान सिंह श्योराण की शादी में शिरकत की और बिटिया शर्मिला को एक लाख एक हजार रूपए (101000) कन्या-शगुन भेंट कर सुखमय वैवाहिक जीवन का आशिर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर टीम राजबीर फरटिया ने कहा कि हम परमात्मा से कामना करते है कि बिटिया का वैवाहिक जीवन सदैव खुशियों से भरा रहे और ससुराल में उसे मायके से भी ज्यादा प्यार-प्रेम मिले।

उन्होंने कहा कि भाई राजबीर फरटिया क्षेत्र से बाहर होने की वजह से शादी में सम्मिलित नहीं हो पाए, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के माध्यम से बिटिया को कन्या-शगुन भेंट कर अपना आशिर्वाद प्रदान किया है। समस्त श्योराण परिवार ने टीम राजबीर फरटिया का हार्दिक अभिनन्दन व स्वागत किया और जनहित कार्यों की प्रशंसा की। राजबीर फरटिया ने बहन-बेटियों के लिए 33 नि:शुल्क बसें और कन्या-शगुन मुहीम चला रखी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here