हनुमानगढ़। रास्ता पूछने के बहाने खेत के पास रूके दो नकाबपोश व्यक्तियों में से एक जने ने खेत में कार्य कर रही महिला से हाथापाई कर सोने का मंगलसूत्र व बालियां लूट लीं। महिला के शोर मचाने पर दोनों जने बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार तारादेवी (48) पत्नी बृजलाल ओडिया निवासी वार्ड एक, ग्राम पंचायत दो केएनजे ने अपने पति बृजलाल (51) पुत्र हेतराम कुम्हार के साथ थाना पहुंचकर लिखित रिपोर्ट पेश की कि वह बुधवार की शाम करीब पांच बजे अपने खेत चक दो एसटीजी, मक्कासर में गई हुई थी एवं खेत में कार्य कर रही थी। Hanumangarh News
बाइक सवार दो नकाबपोश व्यक्तियों ने दिया वारदात को अंजाम
उसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति जिनके मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था, गांव मक्कासर की तरफ से मोटर साइकिल पर सवार होकर आए। उसके खेत के पास आकर मोटर साइकिल रोकी एवं कहने लगे कि यह रोड कहां जाएगी। इस पर उसने कहा कि उसे नहीं पता। तभी इन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति तार फांदकर खेत में घुस गया एवं उसे धक्का मारकर गिरा दिया। हाथापाई कर गले में पहना करीब एक तौला सोने का मंगल सूत्र, सोने की पांच ग्राम वजनी बालियां तोड़ ली। उसने शोर मचाया तो उसके देवर का पुत्र मनीष जो कि वहीं पास में खेत में कार्य रहा था आ गया। उसे देखकर उक्त दोनों व्यक्ति मोटर साइकिल पर सवार होकर गांव मक्कासर की तरफ फरार हो गए। उनका पीछा भी किया परन्तु वे भाग निकले। पुलिस ने छीनाझपटी के आरोप संबंधी धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल पप्पूराम के सुपुर्द की है।
धारदार हथियार से वार कर मारी चोटें, छीने बीस हजार रुपए
हनुमानगढ़। बाइक पर सवार होकर दुकान से घर लौट रहे युवक पर रास्ते में उसी के गांव के दो जनों ने धारदार हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया। धारदार हथियार से वार कर चोटें मारी और जेब से नकदी निकाल ली। घायल युवक का अस्पताल में इलाज चला। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सुरेन्द्र (26) पुत्र मोटाराम नायक निवासी गांव बहलोलनगर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह मिस्त्री का कार्य करता है। उसकी पीलीबंगा में दुकान है। Hanumangarh News
18 जुलाई की रात्रि करीब नौ बजे वह दुकान के गल्ले में रखे 20 हजार रुपए जेब में डालकर दुकान बंद कर मोटर साइकिल पर सवार होकर घर के लिए रवाना हुआ। तभी उसके पास उसी के गांव के राकेश पुत्र बेगराज नायक का फोन आया और पूछा कि वह कहां पर है। तब उसने राकेश को बता दिया कि वह दुकान से घर आ रहा है। जब वह गांव से कुछ ही दूरी पर पीछे था तो रास्ते में घात लगाए बैठे राकेश पुत्र बेगराज, सन्दीप पुत्र भादरराम नायक निवासी बहलोलनगर ने उसकी मोटर साइकिल को रास्ते चलते हुए को जबरन रोक लिया। दोनों ने उस पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया।
अपने ही गांव के युवक पर दो जनों ने किया हमला
इससे उसके सिर, आंख व शरीर के अन्य भागों पर चोटें आईं। इन दोनों ने चोटें मारकर उसकी जेब में रखे 20 हजार रुपए निकाल लिए। तभी पीछे से आ रहे विनोद पुत्र मोटाराम, प्रवीण पुत्र देवीलाल निवासी बहलोलनगर ने उसे इन लोगों के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद विनोद व प्रवीण ने उसे पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। उसकी हालत प्राणघातक चोटों की वजह से नाजुक होने पर पीलीबंगा सरकारी अस्पताल से उसे हनुमागनढ़ रेफर कर दिया गया। उसका हनुमानगढ़ के राजकीय जिला चिकित्सालय में इलाज चला। चोटों की वजह से उसके सिर में सात टांके लगे। पुलिस ने राकेश व सन्दीप के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई मुसे खां के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News