चोरी की चीनी की 192 बोरियां बरामद

Patiala News
चोरी की चीनी की 192 बोरियां बरामद

आरोपियों से पूछताछ जारी, ट्रक चालकों की तलाश जारी | Patiala News

पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। जिला के अंतर्गत आने वाले शुतराणा क्षेत्र के घर में पुलिस (Police) ने छापा मारा तो 192 बोरी चीनी बरामद हुई। पुलिस ने तत्काल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि घर का मालिक मौके से भागने में सफल रहा। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान साहिब सिंह उर्फ साबू पुत्र देसराज और सुखवीर सिंह उर्फ कालू पुत्र रामनाथ, निवासी वार्ड नंबर 1 खनौरी, जिला संगरुर के रुप में हुई है, जबकि घर का मालिक सुनील कुमार उर्फ सुनील दत्त पुत्र श्रीराम निवासी सुभाष नगर फरार हो गया। पुलिस ने इन तीनों के अलावा ट्रक में सवार दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। Patiala News

एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गांव पैंद के बस स्टैंड पर मौजूद थे। पुलिस पार्टी को सूचना मिली कि कुछ लोगों ने जालंधर से चीनी से भरा ट्रक चोरी कर लिया है। इसके बाद पुलिस पार्टी ने जानकारी के मुताबिक सुभाष नगर स्थित मकान पर छापा मारा जहां से 192 बोरी चीनी बरामद हुई। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि कल 200 बोरी चीनी रखी थी, जिसमें से आठ बोरी इन लोगों ने बेच दी। इसके अलावा ट्रक को खनौरी के कबाड़ी बाजार में एक कबाड़ी को बेच दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने चीनी से भरी बोरियां बरामद कर ली हैं और कबाड़ के अलावा दो ट्रक चालकों की तलाश की जा रही है। Patiala News

यह भी पढ़ें:– तेज रफ्तार कार पुल से गिरी, एक की मौत, 4 युवक घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here