कैथल (सच कहूं /कुलदीप नैन) राजौंद में एक तेज रफ़्तार कार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को जब अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। Kaithal News
राजौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में प्रताप निवासी वार्ड न0 3 राजौन्द ने बताया कि वह मजदुरी करता है , रविवार को वह और मनोज पुण्डरी रोड राजौन्द में एक फास्ट फुड की दुकान के सामने बैठे थे । रात करीब 9 बजे उसका भाई विनोद , महाराणा प्रताप चौंक की तरफ से पैदल हमारे घर की तरफ जा रहा था, उसी समय पुण्डरी की तरफ से एक एल्टो कार का चालक अपनी कार को तेज रफ़्तार से चलाता हुआ आया और उसने विनोद को सीधी टक्कर मार दी , जिससे उसका भाई सडक पर गिर गय।
हमने गाडी को रूकवाकर पूछताछ की तो चालक ने अपना नाम विनोद वासी बख्ता खेडा जिला जीन्द बतायो टक्कर लगने से विनोद को काफी चोटे आई। विनोद को ईलाज के लिये सरकारी हस्पताल कैथल लेकर आये तो डा0 ने विनोद को मृत घोषित कर दिया। जाँच अधिकारी एएसआई अमृत लाल ने बताया कि कार की टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। Kaithal News
Mehsana Car Accident: गुजरात में सामने आया एक चार साल की बच्ची का दर्दनाक हादसा!















