Live : जब पूज्य गुरु जी ने ‘असली नकली’ की बात पर खुलकर हंसाया संगत को

msg

चंडीगढ़ (एमके शायना)। पूज्य हजूर पिता सच्चे रहबर संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जब से बरनावा आश्रम पधारे हैं वह साध संगत को लगातार लाइव दर्शन दे रहे हैं। पूजनीय हजूर पिता जी के दर्श दीदार करते हुए साध संगत लगातार खुशियां मना रही है। आज के लाइव में पूज्य हजूर पिता जी ने साध संगत को अपने पवित्र मुखारविंद से पावन वचन सुना कर खुशियों से मालामाल कर दिया। पूज्य पिताजी ने साध संगत को जीवन जीने का सही मार्ग बताया। वहीं उन्होंने भारतीय संस्कृति पर विस्तारपूर्वक साध संगत को समझाया कि अपनी संस्कृति को हमें बचाना है और भारत को नंबर वन पर रखना है। वहीं पूज्य गुरु जी ने लाइव प्रोग्राम लेट होने के बारे जिक्र करते हुए फरमाया कि साध-संगत लाइव प्रोग्राम के स्थानों पर लेट आ रही है जिसकी वजह से हमें लेट होना पड़ता है। पूज्य गुरु जी ने पुराने लम्हों को याद करते हुए बताया कि हम पहले भी फरमाते थे कि आप लेट मत किया करो पर आप यह आदतें छोड़ते नहीं हो। इसी बात पर पूज्य पिताजी ने चुटकी लेते हुए साध संगत को हंसाते हुए फरमाया कि फिर आप कहते हो आपको पुरानी बातें याद नहीं है, आगे उन्होंने हंसते हुए फरमाया, ” नहीं वह था ना पिछली बार थोड़ा नकली वाला चक्कर पड़ गया था।

इस पर मुर्शिद जी ने हंसते हुए फरमाया, और हमने कहा यार वजन क्या कम कर लिया और लोग नकली ही बनाने लग गए। तो हम उनको किसी को बुरा नहीं कहते, उनकी सोच होगी विचारों की, आपा क्या लेना, मालिक सबको सद्बुद्धि दे, खुशियां दे, सो इसीलिए आप लोगों को याद करवाते रहते हैं कि हम वही हैं दूसरा नहीं हैं। यह कोई हम अपना प्रूफ नहीं दे रहे, लेकिन वैसे हम आपको पूछते रहते हैं कि आपको याद है या नहीं हमारी कही हुई बातें, तो हमें अच्छा लगता है जब हमारे बच्चों को याद है। हां सबके हाथ खड़े हैं , वह आॅनलाइन भी आप देखिए सारे स्क्रीन पर हाथ खड़े हैं , जी बेटा जी बेटा बहुत-बहुत आशीर्वाद। तो सबको सारी चीजें की याद है पर को मानू नी , कहते ना को मानू नी, तो ना मान भाई क्या फर्क पड़ता है। बहुत दुनिया है नहीं मानती, हर कोई मर्जी का मालिक है। तो इस तरह से पूज्य गुरु जी ने साध संगत को खूब हंसाया। पूज्य गुरु जी ने साध संगत के साथ बीते लम्हें भी याद किए और साध संगत को खुशियों से मालामाल किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।