पंजाब में कोविड पाबंदी 10 अप्रैल तक बढ़ाने के आदेश

Order to extend COVID ban in Punjab by 10 April

चंडीगढ़। पंजाब में यू.के. वायरस के अधिक पाए जाने से कोविड संक्रमण और इससे हो रही मौतों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोविड पाबंदियों को अब 10 अप्रैल तक बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण स्थानों की संख्या बढ़ाने के निर्देश जारी किए । उन्होंने आज यहां मुख्य सचिव और अन्य उच्चाधिकारियों के साथ कोविड की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि जो पाबंदियां 31 मार्च तक लगाई गयी थी उनको 10 अप्रैल तक बढ़ाया जाए । इसके बाद वह फिर इसकी समीक्षा करेंगे।

नाभा ओपन जेल में 40 महिलाओं के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के मामले में उन्होंने कैदियों के लिए भी जेलों में विशेष टीकाकरण मुहिम शुरू करने के आदेश किए। कैप्टन सिंह ने कोविड हालात पर चिंता जताते हुए मुख्य सचिव विनी महाजन को टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों के साथ व्यस्त मार्केट क्षेत्रों में टीकाकरण शुरू करने के लिए जरूरी निर्देश जारी को कहा । सभी उपायुक्तों और सिविल सर्जनों को टीकाकरण की मुहिम में तेजी लाने के लिए ऐसे स्थानों की शिनाख्त करने के लिए कहा जहाँ मोबाइल कोविड टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सरकारी कर्मचारियों और अन्य वर्गों को 45 वर्षों की आयु सीमा पार करने पर टीकाकरण की सुविधा देने के लिए कहा। खास तौर पर ताजा आंकड़े बताते हैं कि वायरस का यू.के. स्ट्रेन राज्य में सबसे ज्यादा पाया जा रहा है। वायरस के स्तर का पता लगाने के लिए शुरूआत में एन.सी.डी.सी. को भेजे 401 कोविड पॉजिटिव सैंपलों में से 326 केस यू.के. वायरस के पाए गए। बाद में आई.जी.आई.बी. को भेजे 95 सैंपलों में से 85 सैंपल यू.के. स्ट्रेन के पाए गए।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव ने कोविड महामारी की ताजा स्थिति और योग्य वर्ग के लाभार्थियों के टीकाकरण की स्थिति भी सांझा की। बढ़ते मामलों के इस रुझान के अनुसार 6 अप्रैल को कोविड के मामले शिखर पर होंगे। अनुमानों के अनुसार मई के मध्य या आखिर में मामलों की संख्या घटने लगेगी। जालंधर, लुधियाना, पटियाला, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, होशियारपुर और कपूरथला में और केस आने की संभावना है और यह भी संभावना है कि 40 साल या इससे कम के नौजवानों में यह केस सबसे अधिक होंगे।

पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने बताया कि पिछली बैठक में कोविड प्रोटोकोलों का उल्लंघन करने वालों के चालान करने और आर.टी-पी.सी.आर. टेस्टिंग का फैसला लिया गया था, उस समय से 90,360 लोगों के चालान और कोविड टैस्ट किए गए हैं। उन्होंने पुलिस लाईनों में एक विशेष टीकाकरण मुहिम के लिए भी आग्रह किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।