संस्था पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शिजोफ्रेनिया जागरूकता दिवस एवं मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया

Yamuna Nagar
Chhachhrauli News : संस्था पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शिजोफ्रेनिया जागरूकता दिवस एवं मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया

छछरौली (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Chhachhrauli News: संस्था पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट ने बिलासपुर जिला यमुनानगर में शिजोफ्रेनिया जागरूकता दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति जागरूकता सेमिनार का भी आयोजन किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों से आए लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और शिजोफ्रेनिया जैसे गंभीर मानसिक रोगों के बारे में जानकारी प्रदान करना था। Yamuna Nagar

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी डॉक्टर अलका शर्मा ने कि और नशा मुक्ति को लेकर अपना वक्तव्य रखा | Yamuna Nagar

सेमिनार में मानसिक स्वास्थ्य डॉ नवीन शर्मा की टीम उपस्थिति रही। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि मानसिक रोगों को समझना और उनका सही समय पर उपचार करवाना अत्यंत आवश्यक है। सिजोफ्रेनिया के बारे में काउंसलर लुभांशी ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी ने कहा, “शिजोफ्रेनिया एक गंभीर मानसिक रोग है, लेकिन उचित उपचार और परिवार के सहयोग से इसे नियंत्रित किया जा सकता है। हमें समाज में इस प्रकार की बीमारियों के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता फैलानी चाहिए।”

आयुष विभाग से नीरू मित्तल और पंडित दीपक शर्मा ने आध्यात्मिक के जरिए नशा छोड़ने के बारे में बहुत सुंदर विचार रखें। सेमिनार में विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा मानसिक रोगों और नशा मुक्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा, “शिजोफ्रेनिया एक ऐसा मानसिक रोग है जो व्यक्ति की सोचने, महसूस करने और व्यवहार करने की क्षमता को प्रभावित करता है। इसे समय पर पहचान कर उपचार शुरू करना बहुत जरूरी है।” इसके अलावा, नशा मुक्ति विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका चौहान ने नशे की लत के दुष्प्रभाव और इससे मुक्ति पाने के उपायों पर प्रकाश डाला। Chhachhrauli News

कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट के सदस्यों ने उपस्थित लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याओं और सवालों के उत्तर दिए। उपस्थित लोगों ने इस तरह के कार्यक्रमों को अधिक से अधिक आयोजित करने की मांग की, ताकि समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। संस्था पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने का संकल्प लिया और समाज से सहयोग की अपील की। Yamuna Nagar

संस्था पढ़ो लिखो पढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से सरदार कर्म सिंह, दीपक बंसल, अनमोल दीप सिंह, परमजीत सिंह, ज्ञान चंद, सलींधर, रोहित, गगन, जीतो, खुशी, अंजली, तनु, कोमल, महक, टोनी, गुड्डी, सावित्री, कमले, परमो, अभिषेक, सोमवती, शांति, मदन, रानी, गीता, सुनीता, अय्यूब, सादिक, सरबती आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here