ओवैसी ने लगाया अपने आवास पर पत्थरों से हमले का आरोप

Asaduddin Owaisi

नई दिल्ली (एजेंसी)। आॅल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख एवं हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नयी दिल्ली के अशोक रोड स्थित सरकारी आवास पर रविवार रात कथित तौर पर पत्थरों से हमला किया गया।

क्या है मामला

ओवैसी ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी और कहा, ‘मेरे दिल्ली स्थित आवास पर फिर से हमला हुआ है। वर्ष 2014 के बाद यह चौथी घटना है। इससे पहले आज रात मैं जयपुर से लौटा और मेरे घरेलू सहायक ने बताया कि बदमाशों के एक समूह ने पथराव किया, जिससे खिड़कियों के कांच टूट गये। दिल्ली पुलिस को उन्हें तुरंत पकड़ना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यह चिंताजनक है कि एक तथाकथित ‘उच्च सुरक्षा’ जोन में इस तरह की घटना हुई है। मैंने पुलिस को एक शिकायत सौंपी है और वे मेरे आवास पर पहुंच गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here