हमसे जुड़े

Follow us

21.9 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home राज्य पंजाब पीडीए पटियाला...

    पीडीए पटियाला ने की कार्रवाई, 3 अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा

    Patiala News
    Patiala News: अवैध कॉलोनियों को जेसीबी से तोड़ती पीडीए पटियाला की टीम।

    पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: पटियाला डिवैल्पमैंट अथॉरिटी (पीडीए), पटियाला ने मंगलवार को एक अहम कार्रवाई करते गांव धामोमाजरा व गांव पस्याना में पंजाब अपार्टमैंट व प्रॉपर्टी रैगूलेशन एक्ट की उल्लंघना कर विकसित की गई 3 अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको तोड़ दिया है। पीडीए के मुख्य प्रशासक मनीशा राणा ने कहा कि पीडीए ने यह मुहिम शुरु की है कि पीडीए के अधिकार क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध कॉलोनी के निर्माण के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि आमजनता को इन विकसित हुई अवैध कॉलोनियों में अपनी अहम पूंजी को निवेश करने से बचाया जा सके और पटियाला में हो रहे गैर-योजनाबद्ध विकास को रोका जा सके।

    उन्होंने बताया कि इस मुहिम के तहत पीडीए ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि पट्यालवी भविष्य में किसी भी कॉलोनी में मकान, प्लाट की खरीद से पहले उस कॉलोनी संबंधी सरकार/पीडीए से स्वीकृति संबंधी दस्तावेज चैक कर लें या इस संबंधी पी.डी.ए. कार्यालय में जानकारी प्राप्त कर लें ताकि उनको भविष्य में परेशान न होना पड़े। Patiala News

    वहीं पीडीए के अतिरिक्त मुख्य प्रशासक जशनप्रीत कौर ने बताया कि इन कॉलोनियों के अलावा कुछ और अवैध कलोनाईजरों को भी नोटिस जारी किए गए हैं और अगर इस संबंधी कोई पुख्ता जवाब या दस्तावेज नोटिस में दिए गए समय दौरान प्राप्त नही होते तो उनके विरुद्ध भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई दौरान जिला नगर योजनाकार शीमा कौशल, सहायक नगर योजनाकार गुरिन्दर सिंह, उप-मंडल इंजीनियर राजीव कुमार, उप मंडल इंजीनियर गुरप्रीत सिंह, जूनियर इंजीनियर संजीव कुमार, जूनियर इंजीनियर गुरप्यार सिंह भी मौजूद थे। Patiala News

    यह भी पढ़ें:– Fraud: आर.डी., एफ. डी.करवाने के नाम पर 24 लाख ठगी करने के मामले में 2 आरोपी काबू

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here