पेनसिल्वेनिया नतीजों का प्रमाणीकरण रद्द करने संबंधी याचिका खारिज

Hanumangarh News
Sanketik Photo

वाशिंगटन (स्पूतनिक)। अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति चुनाव के पेनसिल्वेनिया में आये नतीजों के प्रमाणीकरण के रद्द किये जाने संबंधी रिपब्लिकन की याचिका को खारिज कर दिया है। जस्टिस अलिटो ने मामले की सुनवाई के बाद यह याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। अमेरिकी कांग्रेस के माइक केली ने अपनी याचिका में गत नवम्बर में हुए चुनाव के पेनसिल्वेनिया में आये नतीजों का प्रमाण्पत्र जारी किये जाने पर रोक लगाये जाने की मांग की थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।