पूर्व छात्रों ने बिट्स को दिये डेढ़ करोड़ रुपए

Pilani Raj

झुंझुनूं (एजेंसी)। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के पिलानी (Pilani Raj)में स्थित बिड़ला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस (बिट्स) के 1988 बैच के पूर्व छात्रों ने अच्छी पहल करते हुए बिट्स और बिट्स इंटरनेशनल एल्युमनाई एसोसिएशन को छात्र हित में डेढ करोड़ रुपए दिये हैं। इस राशि से स्पीरिट आॅफ बिट्स 1988 स्कॉलरशिप के रूप मे सालाना दस लाख रुपए की राशि छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाएगी।

वर्ष 1988 बैच ने बिट्स परिसर में रजत जयंती पुनर्मिलन जश्न मनाया हैं। इस दौरान ही सक्रिय पूर्व छात्रों ने सामूहिक प्रयास कर ये धन जुटाया हैं। इन पूर्व छात्रों का योगदान- क्रिस्टन सेन इंडिया प्रा.लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर दिवाकर पिंगले, एल्फा रबड़ के सीईओ श्रीकांत कृष्णमूर्ति, सिराइंवेस्टमेंट के प्रेसीडेंट राजेशचेलापूर्थ, हॉस्टन में प्रोफेसर और चेयर आॅफ विजन साइंसेस वल्लभदास, अर्कनसस में प्रोफेसर और हैड आॅफ बॉयोमेडिकल इंजिनियरिंग राजराव और कुलपति प्रो. सौविक भट्टाचार्या ने इसमें विशेष योगदान किया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।