कोरोना के नए वेरिएंट प्रभावित देशों में उड़ानें रोकें पीएम : केजरीवाल

Arvind-Kejriwal

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन देशों से आने वाली उड़ानें रोकने का आग्रह किया है जहां कोरोना के नए वैरिएंट सामने आए हैं। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री से अपील करता हूँ कि कोरोना के नए वैरिएंट से प्रभावित देशों से आने वाली वायु सेवाओं को तुरंत रोक दिया जाए। हमारा देश बड़ी मुश्किल से कोरोना के कहर से बाहर निकलकर आया है।

हमें हर संभव वो कदम उठाना चाहिए, जिससे कोरोना का नया वैरिएंट भारत में प्रवेश न करे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत रही। दिल्ली में अब तक संक्रमण के 14 लाख 40 हजार 807 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 14.15 लाख से अधिक लोग ठीक हुए हैं। दिल्ली में इस महामारी से अब तक 25,095 लोगों की मौत हो चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।