अवैध पशु पैठ पर चला पुलिस का डंडा, 18 वाहनों के चालान

Kairana News
अवैध पशु पैठ पर चला पुलिस का डंडा, 18 वाहनों के चालान

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। नगर के कांधला रोड पर अवैध पशु पैठ लगाए जाने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान मौके पर मिले 18 चौपहिया वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई, जबकि पशु विक्रेता मौके से फरार हो गए। Kairana News

सोमवार को कोतवाली पुलिस को कैराना-कांधला मार्ग पर मीट प्लांट के पास अवैध रूप से पशु पैठ लगाए जाने की सूचना मिली, जिस पर कस्बे की इमामगेट चौकी प्रभारी एसआई कुलदीप सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। पुलिस टीम को देखते ही पशु विक्रेताओं में खलबली मच गई। वह अपने पशु लेकर मौके से भागने में सफल हो गए। इस दौरान मौके पर खड़े मिले करीब डेढ़ दर्जन चौपहिया वाहनों के चालान कर दिए गए। उधर, इमामगेट चौकी प्रभारी का कहना है कि 18 चौपहिया वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है। किसी भी सूरत में अवैध पशु पैठ नहीं लगने दी जाएगी। अवैध पशु पैठ लगाने वालों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:– Job Fair: जयपुर, अजमेर और बीकानेर में रोजगार मेला 26 सितंबर को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here