केरल में प्री मॉनसून बारिश, उत्तर भारत में भी जल्द मिलेगी राहत

Monsoon, Weather Department, Forecasting, Atmosphere, Punjab

केरल में भारी बारिश के मद्देनजर रेड, ऑरेंज, येलो अलर्ट, मुख्य सचिव ने जारी किये निर्देश

तिरुवनंतपुरम (एजेंसी)। देश के अधिकतर राज्यों में भीष्ण गर्मी पड़ रही है। इस बीच केरल से राहत भरी खबर आ रही है। केरल में प्रीम मॉनसून की बारिश शुरू हो गई है। मे केरल के मुख्य सचिव डॉ. वीपी जॉय ने राज्य में अगले तीन दिन भारी बारिश के अनुमान के बाद यहां के विभिन्न जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किये जाने के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने शनिवार शाम बुलाई गई एक आपात बैठक में कहा, “भूस्खलन और बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों से लोगों को निकाला जाना चाहिए। जरूरत पड़े तो शिविर भी शुरू किए जा सकते हैं। इन इलाकों में भोजन और पीने के पानी सहित बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करनी चाहिए।” वहीं बताया जा रहा है कि 15 मई के बाद हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है।

राज्य में नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम कर रहे काम

सूत्रों ने बताया कि भूस्खलन और बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में विशेष अलर्ट सिस्टम स्थापित किया गया है। राज्य में नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम कर रहे हैं। मौसम विभाग के सूत्रों ने रविवार को बताया कि एनार्कुलम और इडुक्की जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि यहां के कुछ पहाड़ी इलाकों में आॅरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है, जहां कुछ दिनों पहले भारी बारिश हुई थी और आगे भी गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड में आॅरेंज अलर्ट जारी किये गये हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कुछ अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, लेकिन निचले, नदी के किनारे और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका के मद्दनेजर इन्हें हाई अलर्ट पर रखा गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here