राजीव गांधी स्टेडियम में होगा आयोजन, झांकियां-सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे आकर्षण
Republic Day 2026: हनुमानगढ़। 77वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। समारोह में मार्च पास्ट, परेड, घुड़सवारी, पीटी व्यायाम, बैंड वादन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शनिवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओपी बिश्नोई की उपस्थिति में कार्यक्रमों की फाइनल रिहर्सल राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित की गई। Hanumangarh News
इस दौरान परेड, पीटी व्यायाम, बैंड वादन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अभ्यास किया गया। समारोह में इस वर्ष नई थीम, नई योजनाओं और नए संदेशों के साथ विभिन्न विभागों की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। सीईओ ओपी बिश्नोई ने बताया कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व है, इसकी गरिमा बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम पूरी निष्ठा के साथ तैयारियों में जुटी हुई है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस गौरवशाली आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों, क्योंकि इससे बड़ा कोई उत्सव नहीं होता। उन्होंने बताया कि सुबह 9.15 बजे जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया जाएगा।
विभिन्न विद्यालयों की ओर से मार्च पास्ट किया जाएगा
इसके पश्चात राजस्थान पुलिस की महिला एवं पुरुष विंग, आरएसी, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट तथा विभिन्न विद्यालयों की ओर से मार्च पास्ट किया जाएगा। इसके बाद राज्यपाल के संदेश का पठन, घुड़सवारी, व्यायाम प्रदर्शन तथा विभिन्न विभागों की झांकियों का प्रदर्शन होगा। समारोह में विद्यार्थियों की ओर से बैंड वादन और जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
इस अवसर पर वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं विशिष्ट कार्य करने वाले गणमान्य नागरिकों को मुख्य अतिथि की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, ट्रैफिक पुलिस सहित विभिन्न विभागों की ओर से 15 विषयगत झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य समारोह के समापन के बाद पत्रकारों और पुलिस-प्रशासन की टीम के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया जाएगा। Hanumangarh News















