
नई दिल्ली। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन पर देशभर में शोक की लहर है। सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। दोनों नेताओं ने शिबू सोरेन के पुत्र और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट कर शोक संवेदना भी व्यक्त की। President Murmu paid tribute
राष्ट्रपति ने बताया ‘सामाजिक न्याय का स्तंभ’
राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने शोक संदेश में कहा,
“शिबू सोरेन का निधन सामाजिक न्याय के क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने आदिवासी अस्मिता, अधिकारों और झारखंड के निर्माण के लिए आजीवन संघर्ष किया। वे एक जमीनी नेता थे जिन्होंने सांसद, केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में देश की सेवा की।” राष्ट्रपति भवन के एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से साझा की गई तस्वीरों में राष्ट्रपति को शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देते और हेमंत सोरेन से भेंट करते हुए देखा जा सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी की शोक संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को अस्पताल पहुंचकर शिबू सोरेन को अंतिम श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक्स पर लिखा: “सर गंगाराम अस्पताल जाकर शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और उनके परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों और उनके असंख्य समर्थकों के साथ हैं।”
झारखंड सरकार के अनुसार, शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर सोमवार शाम करीब 4:30 बजे रांची पहुंचाया जाएगा, जहाँ राजकीय सम्मान के साथ अंतिम दर्शन की व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर शोक स्वरूप झंडा आधा झुकाया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि अंतिम संस्कार कब और कहाँ किया जाएगा, लेकिन झारखंड सरकार ने संकेत दिया है कि यह राजकीय सम्मान के साथ संपन्न होगा। President Murmu paid tribute
Three-day state mourning declared: शिबू सोरेन के निधन पर तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित