सेन्ट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य हुए दिल्ली में सम्मानित

Miranpur News
Miranpur News: सेन्ट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य हुए दिल्ली में सम्मानित

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Miranpur News: पड़ाव चौक स्थित सैंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य सजी वर्गीस को दिल्ली में आयोजित एस्थेटिक एजुकेशन – कॉन्क्लेव के द्वारा एस्थेटिक स्कूल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य को सम्मानित किए जाने से अध्यापकों व छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। यह अवार्ड छात्रों में शिक्षा को बढावा देने, उन्हे वास्तविक दुनिया के परिदृश्यों और समस्याओ से अवगत कराने में स्कूल के प्रायसो को महत्व और मान्यता देता है। Miranpur News

विद्यालय प्रधानाचार्य सजी वर्गीस ने बताया कि हम विद्यार्थीयो को उच्च वर्ग की शिक्षा प्रदान कराते है उच्च वर्ग की शिक्षा के माध्यम से ही विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास सम्भव होता है। स्कूल को शिक्षा की गुणवत्ता व कुशल कार्य-प्रणाली की वजह से समय-समय पर प्रतिष्ठित अवार्ड मिलते रहे हैं। इससे उनको व उनकी टीम को एक नया उत्साह, मोटिवेशन प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि एस्थेटिक एजुकेशन – कॉन्क्लेव के द्वारा अवॉर्ड मिलना बहुत ही गर्व और खुशी की बात है। Miranpur News

यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम: कनीना हादसे के घायलों से आर्टेमिस अस्पताल ने लिए 90 हजार वापस लौटाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here