राजस्थान: कोरोना के चलते विधानसभा उपचुनाव का प्रचार नहीं चढ़ पा रहा है परवान

Regionalism, Nationalism

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना एवं बड़े नेताओं की चुनाव सभाएं अभी नहीं होने के चलते आगामी सत्रह अप्रैल को होने वाले तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार परवान नहीं चढ़ पा रहा हैं।

उपचुनाव में महज पांच दिन शेष हैं और सत्तारुढ़ कांग्रेस एवं मुख्य विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के नेता सहित अन्य कुछ दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन अभी दोनों ही प्रमुख दलों के बड़े नेताओं में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित अन्य पार्टी स्टार प्रचारकों तथा भाजपा की तरफ से पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अन्य कई स्टार प्रचारकों की चुनाव सभाएं अभी नहीं होने तथा कोरोना के चलते चुनाव प्रचार अपने परवान नहीं चढ़ पाया है।

सोशल मीडिया के जरिए हो रही है बयानबाजी

इस समय सोशल मीडिया के जरिए भी नेता बयानबाजी कर अपनी बात कह रहे है। उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल के आखिरी दिन गत 30 मार्च के बाद से चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई थी और चुनाव प्रचार शुरू हो गया था। उपचुनाव में कांग्रेस जहां अपनी सरकार की उपलब्धियां एवं केन्द्र सरकार के नये कृषि कानूनों आदि मुद्दों को लेकर चुनाव प्रचार कर मतदाताओं को अपनी और खींचने का प्रयास कर रही हैं वहीं भाजपा प्रदेश की गहलोत सरकार पर कानून व्यवस्था बिगड़ जाने, किसानों का ऋण माफी तथा केन्द्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों सहित अन्य कई मुद्दों के जरिए मतदाताओं को ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहे हैं। इनके अलावा रालोपा इन दोनों ही पार्टियों के खिलाफ एवं रालोपा पर एक बार विश्वास करने की बात कहकर चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं।

कांग्रेस और भाजपा में मुख्य मुकाबला

उपचुनाव में भाजपा के बागी होकर निर्दलीय के रुप में नामांकन पत्र भरने वाले लादूलाल पितलिया के नाम वापसी के बाद सबसे चर्चित सीट बनी सहाड़ा में कांग्रेस की तरफ से अपने प्रत्याशी गायत्री त्रिवेदी के समर्थन में जिले के प्रभारी मंत्री एवं चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने के दिन से ही क्षेत्र में लगे हुए हैं। कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र राठौड़ उनके साथ है।

इसी तरह राजसमंद में सहकारिता मंत्री उदयपुर लाल आंजना पार्टी प्रत्याशी तनसुख बोहरा के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं जबकि सुजानगढ़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भार्टी पार्टी प्रत्याशी मनोज मेघवाल के समर्थन में चुनाव सभाएं और प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन राजसमंद एवं सहाड़ा का दौरा कर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मिल चुके है।

भाजपा के बड़े नेताओं की चुनाव सभाएं होनी हैं

इसी तरह भाजपा की तरफ से सहाड़ा में पार्टी प्रत्याशी डॉ. रतन लाल जाट के समर्थन में केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, भाजपा के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधियां सहित कई नेता चुनाव सभाएं कर चुके हैं। राजसमंद में पार्टी प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी के समर्थन में अभी भाजपा के बड़े नेताओं की चुनाव सभाएं होनी हैं जबकि सुजानगढ़ में पार्टी उम्मीदवार खेमाराम मेघवाल के समर्थन में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अन्य नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं जबकि केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी चुनाव सभा कर चुके हैं। इनके अलावा रालोपा के संयोजक हनुमान बेनीवाल अपनी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

राजस्थान में नहीं लगेगा लॉकडाउन

राज्य में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है और इसके चलते सख्ती होती जा रही है। हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के तेजी से बढ़ने के कारण लोकडाउन लगाने से इंकार किया हैं लेकिन सख्ती बरतने की बात कही गई हैं इससे उपचुनाव में अब बड़े नेताओं की चुनाव सभाओं में भीड़ के एकत्रिति करने की पाबंदी एवं गाइडलाइन की पालना के चलते अब चुनाव प्रचार की मुश्किले भी बढ़ती नजर आ रही हैं और इस कारण चुनाव प्रचार पहले की तुलना में फीका ही रहने की संभावना है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।