हमसे जुड़े

Follow us

13 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home चंडीगढ़ Operation Pra...

    Operation Prahar: पंजाब में चलेगा ‘ऑपरेशन प्रहार’, 72 घंटें में गैंगस्टरवाद के खात्मे का दावा

    Chandigarh News
    Chandigarh News: पंजाब में चलेगा ‘ऑपरेशन प्रहार’, 72 घंटें में गैंगस्टरवाद के खात्मे का दावा

    पहले ही दिन पुलिस मुठभेड़ में तीन गैंगस्टर आमने-सामने, एक ढेर, दो घायल

    • 12 हजार से अधिक पुलिस कर्मचारी चलाएंगे अभियान

    चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Chandigarh News: पंजाब में गैंगस्टरों द्वारा खुलेआम गोलीबारी और हत्याओं की बढ़ती घटनाओं के बाद पंजाब पुलिस ने ‘ऑपरेशन प्रहार’ शुरू करने का ऐलान किया है। इस अभियान के तहत अगले 72 घंटों में राज्य से गैंगस्टरवाद को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई गैंगस्टर पुलिस का सामना करने या जवाबी फायरिंग की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

    आॅपरेशन प्रहार के अंतर्गत पंजाब में 12 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। पहले ही चरण में करीब 2 हजार पुलिसकर्मियों को फील्ड में उतार दिया गया है। अभियान के दौरान विभिन्न जिलों में विशेष नाकाबंदी, तलाशी अभियान और खुफिया निगरानी तेज कर दी गई है।

    अमृतसर में कुख्यात गैंगस्टर ढेर: आॅपरेशन के पहले ही दिन अमृतसर, जालंधर और मंडी गोबिंदगढ़ में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं सामने आईं। अमृतसर में कुख्यात गैंगस्टर मनी प्रिंस पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। उसके खिलाफ करीब 50 आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में हुई कार्रवाई में उसकी मौत हो गई। Chandigarh News

    जालंधर और मंडी गोबिंदगढ़ में मुठभेड़: जालंधर में संदेह के आधार पर रोके गए दो गैंगस्टरों ने पुलिस पर गोलीबारी की। इस दौरान करण नामक गैंगस्टर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी फरार होने में सफल रहा। इसी क्रम में यूके से भारत आए गैंगस्टर सुखचैन सिंह द्वारा भी पुलिस पर फायरिंग किए जाने की सूचना है। वहीं मंडी गोबिंदगढ़ में शिवा नामक गैंगस्टर दोतरफा गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    60 गैंगस्टरों और 1200 सहयोगियों की पहचान | Chandigarh News

    पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आॅपरेशन प्रहार के तहत कुल 60 सक्रिय गैंगस्टरों की पहचान की गई है। इनके साथ-साथ लगभग 1200 सहयोगियों को भी गिरफ्तार करने की योजना है। इसके अलावा करीब 600 पारिवारिक सदस्यों को संदेह के दायरे में रखा गया है। यदि जांच में यह पाया गया कि किसी पारिवारिक सदस्य ने गैंगस्टरों की मदद की है, तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    विदेशों से गैंगस्टरों को लाने के लिए समिति गठित

    विदेशों में बैठकर पंजाब में गैंगवार या टारगेट किलिंग कराने वाले गैंगस्टरों को भारत लाने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति की अध्यक्षता काउंटर इंटेलिजेंस के आईजी आशीष चौधरी करेंगे। इसमें एजीटीएफ के डीआईजी गुरमीत चौहान, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डीआईजी अखिल चौधरी और ब्यूरो आॅफ इन्वेस्टिगेशन के अधिकारी कमलदीप सिंह सदस्य के रूप में शामिल होंगे।

    यह भी पढ़ें:– गणतंत्र दिवस समारोह में पत्नी संग विशेष अतिथि होंगे जयधर के प्रगतिशील किसान विजय कुमार