Punjab Police: पंजाब पुलिस ने 40 किमी तक पीछा कर दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Chandigarh News
पंजाब पुलिस ने 40 किमी तक पीछा कर दो तस्करों को किया गिरफ्तार

सीएम मान के सपने अनुसार पंजाब पुलिस पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध

  • पकड़े गए आरोपियों से बरामद हुई 2 किलो हेरोइन | Chandigarh News
  • भागने की कोशिश करते हुए एक गिरफ़्तार तस्कर के टखने पर लगी चोट : डीजीपी
  • आगे जांच जारी और गिरफ़्तारियों की उम्मीद : एसएसपी तरनतारन | Chandigarh News

चंडीगढ़/तरनतारन (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के दिशा-निर्देशों पर पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए शुरु की मुहिम के अंतर्गत पंजाब पुलिस ने भारत-पाक सरहद पर 40 किलोमीटर तक पीछा करते हुए दो नशा तस्करों को काबू करके उनके कब्जे में से 2 किलो हेरोइन बरामद की है। यह जानकारी देते पंजाब के डॉयरैक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव ने रविवार को यहाँ बताया कि काबू किए व्यक्तियों की पहचान अरशदीप सिंह उर्फ अर्श निवासी गाँव नूरपुर, फिरोजपुर और राजप्रीत सिंह उर्फ राज निवासी गाँव मालोके, फिरोजपुर के तौर पर हुई है। Chandigarh News

पुलिस टीमों ने 2 किलो हेरोइन बरामद करने के इलावा वह एसयूवी महिंद्रा स्कॉरपीयो कार भी बरामद की है, जिसमें उक्त सफर कर रहे थे। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि हेरोइन की तस्करी सम्बन्धी गुप्त सूचनाओं के आधार पर तरन तारन पुलिस ने भिक्खीविंड के नजदीक से स्कॉरपीयो गाड़ी का पीछा करना शुरु किया और पूरी जिला पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ विशेष नाकाबंदी करके जिले के सभी बाहरी रास्तों को सील कर दिया।

उन्होंने बताया कि भिक्खीविंड से चोहला साहिब तक 40 किलोमीटर तक चली मशक्कत उस समय आ निपटी, जब उक्त तस्कर एसएचओ, चोहला साहिब की तरफ से लगाए गए नाके को पार न सके और पुलिस टीमों से तरफ से उनको स्कॉरपीयो कार में से बरामद हुई 2 किलो हेरोइन समेत काबू कर लिया गया। पुलिस से बचने के लिए चलती कार से छलांग मारने की नाकाम कोशिश करते हुए मुलजिमों में से एक दोषी के टखने पर चोट लग गई। और विवरण को सांझा करते हुए सीनियर पुलिस कप्तान (एसएसपी) तरन तारन अश्वनी कपूर ने बताया कि इस माड्यूल में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए आगे जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ़्तारियाँ होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:– 20 हजार की रिश्वत लेते एएसआई रंगे हाथ गिरफ्तार