सुनाम-संगरूर पुल पर फिर हुआ हादसा, नाले में गिरा बोरियों से भरा ट्राला

Sangrur News
सुनाम। नाले में गिरा बोरियों से भरा ट्राला।

पुल पर यातायात रोकने के लिए रखे गए पत्थरों से टकराकर घटित हुआ हादसा

  • कुछ दिन पहले भी यहां नाले में गिरी थी कार, चार युवा हुए थे जख्मी | Sangrur News

सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। सुनाम-संगरूर रोड (Sunam Sangrur Road )पर चोय के पुल पर रविवार को अलसुबह एक बार फिर से एक बड़ा हादसा घटित हो गया। धान की बोरियों से भरा बड़ा ट्राला पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नाले में नीचे जा गिरा, हादसे में जानी नुक्सान होने से तो बचाव हो गया, लेकिन ट्राले के ड्राईवर को मामूली चोटें लगी हैं। मौके पर ड्राईवर ने बताया कि वह हिसार से धान की बोरियां भरकर धूरी जा रहा था और वह ज्यों ही इस पुल पर पहुंचा तो सामने से आ रहे एक बजरी से भरे ट्रक को बचाने के चक्कर में यह हादसा घटित हो गया। ड्राईवर ने बताया कि जो पुल के ऊपर बड़े-बड़े पत्थर रखे गए हैं, उनमें से एक पत्थर उसके ट्रक के पिछले टायरों में फंस गया, जिससे ट्राला बेकाबू होकर नाले में गिर गया। Sangrur News

मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राईवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा इस पुल को कंडम घोषित किया गया है, जिसके बाद प्रशासन ने इस पुल पर यातायात पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी थी। परंतु यह पुल बन्द होने से लोगों को लम्बा रास्ता तय करना पड़ रहा था, जिससे परेशान हुए लोगों ने अपने ही स्तर पर इस पुल के रास्ते को खोलकर यातायात को शुरू कर लिया था और रास्ता बन्द करने के लिए जो प्रशासन ने बडेÞ-बड़े पत्थर रखे हुए थे, वह अब आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं।

इसी तरह बीते दिनों भी एक स्विफ्ट कार में सवार चार युवकों की कार इन्हीं पत्थरों से टकराकर उनकी कार नाले में गिर गई थी, जिसमें उक्त युवकों को गंभीर चोटें लगी थीं और आज भी उसी जगह हादसा घटित हुआ है। वहीं स्थानीय लोगों व विभिन्न पार्टियों के सदस्यों ने प्रशासन से कई बार अपील की है कि इस पुल की मुरम्मत कर पुल के ऊपर रखे गए पत्थर हटाए जाएं या फिर इस पुल को पक्के तौर पर ही बंद किया जाए ताकि आए दिन हो रहे हादसों पर अंकुश लग सके और लोगों के जानी नुक्सान से बचाव हो सके। Sangrur News

उल्लेखनीय है कि जब से लोगों ने इस पुल के रास्ते को एक तरफ से खोला है। उसके बाद बस, ट्रक, ट्राले, स्कूल बसें आदि भारी वाहनों सहित पूरा यातायात इस पुल के ऊपर से गुजर रहा है और प्रशासन को इस तरफ खास ध्यान देने की जरूरत है ताकि लोगों को आ रही समस्याओं से निजात दिलाई जा सके व घटित हो रहे हादसों को रोका जा सके। वहीं बीते दिनों कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया था कि इस पुल के लिए पौने 5 करोड़ के करीब टैंडर पास हो चुका है और जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की बात कही थी। अब देखना यह है कि कब यह पुल बनकर तैयार होता है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– सीआईएसएफ जवानों ने मेट्रो यात्री की जान बचाई