17, 18 जुलाई को राजनाथ जाएंगे लद्दाख, जम्मू-कश्मीर

नई दिल्ली (एजेंसी)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से लगते सीमावर्ती इलाकों में सैन्य तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार एवं शनिवार को लद्दाख एवं जम्मू कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। सूत्रों के अनुसार 17 जुलाई को रक्षा मंत्री के साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुन्द नरवणे भी जाएंगे। सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी रक्षा मंत्री की अगवानी करेंगे। सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री सीमावर्ती अग्रिम चौकियों का दौरा भी करेंगे और जवानों की हौसला अफजाही करेंगे। लद्दाख में 14वीं कोर के मुख्यालय में कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरेन्दर सिंह उन्हें वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन एवं भारत के सेनाओं के बीच टकराव टालने के लिए बनी सहमति के क्रियान्वयन की जानकारी देंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।