राकेश टिकैत चुनाव लड़ना चाहते हैं तो स्वागत है : अखिलेश

Akhilesh Yadav Sachkahoon

जौनपुर (एजेंसी)। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि किसान नेता राकेश टिकैत अगर चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। जिले में सुजानगंज के दहेव में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद बातचीत में अखिलेश ने बुधवार देर रात कहा ‘राकेश टिकैत किसी राजनीतिक दल की तरह काम नहीं करते। वह हमेशा किसानों की बात करते हैं, उनके बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते, अगर वह चुनाव लड़ना चाहते हैं तो अच्छी बात है उनका स्वागत है। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करती है। भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। भाजपा किसी वादे पर खरी नहीं उतरी है और अगर एक लाइन में कहा जाये तो भाजपा जुमलों की सरकार है । चुनाव में मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए वह धार्मिक चश्मा पहन लेती है ।

योगी सरकार ठोको राज चलाना चाहती है

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ठोको राज चलाना चाहती है , खुलेआम एनकाउंटर किए जाते हैं, उदाहरण के तौर पर जौनपुर और गोरखपुर की घटना को लिया जा सकता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, आने वाले समय में प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी और पीड़ितों को न्याय मिलेगा, किसी को कानून से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।