Toll Plaza: प्रदेशवासियों को बड़ी राहत, बंद होंगे दो और टोल प्लाजा

Punjab News
Bhagwant Mann: हम पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए नहीं, हमारी प्राथमिकता आम जनता है: मान

लुधियाना-बरनाला राज्य राजमार्ग पर रकबा और मेहल कलां टोल प्लाजा 2 अप्रैल की आधी रात से होंगे बंद

  • सीएम मान ने निजी कंपनी के दो टोल प्लाजा का समय बढ़ाने का अनुरोध ठुकराया | Punjab News

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। पंजाब के लोगों को किसी को लूटने नहीं देने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शनिवार को घोषणा की कि लुधियाना-बरनाला राज्य राजमार्ग पर लगे दो टोल प्लाजा 2 अप्रैल की आधी रात को बंद कर दिए जाएंगे क्योंकि उनकी रियायती अवधि समाप्त हो रही है। दाखां-हलवारा-रायकोट-बरनाला स्टेट हाईवे (एसएच-13) 57.94 किमी लंबी एक सड़क है, जो लुधियाना जिले में स्थित है। इस सड़क को अपग्रेड करने के लिए पंजाब सरकार ने 2007 में बिल्ड- आॅपरेट- ट्रांसफर (बीओटी) योजना को मंजूरी दी। रोहन राजदीप टोलवेज लिमिटेड ने इस योजना के तहत परिचालन शुरू किया था। Punjab News

समझौते के अनुसार इस परियोजना के लिए रियायत अवधि 17 वर्ष थी। समझौते की शर्तों के अनुसार, इस परियोजना के लिए रियायत अवधि इसी वर्ष 2 अप्रैल को समाप्त हो रही है। इसलिए उस दिन से टोल प्लाजा रकबा (मुल्लांपुर जिला लुधियाना के पास) और टोल प्लाजा मेहल कलां (बरनाला के पास) अपना संचालन बंद कर देंगे। इसके बाद इस सड़क पर आम जनता से कोई टोल नहीं वसूला जाएगा और रखरखाव की जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी।

मान ने एक्स पर दी जानकारी | Punjab News

अपने एक्स अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी देते हुए सीएम मान ने कहा कि कंपनी ने कोविड काल और किसान आंदोलन का हवाला देते हुए अपने टोल संचालन का 448 दिनों का समय बढ़ाने का अनुरोध किया था लेकिन पंजाब सरकार ने उस अनुरोध को खारिज कर दिया। इसलिए दोनों टोल प्लाजा अपना संचालन बंद कर देंगे और आम जनता से कोई टोल नहीं वसूलेंगे। मान ने दोहराया कि पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार लोगों की और लोगों के लिए सरकार है। हम यहां पूंजीपतियों को अनुचित लाभ देने के लिए नहीं हैं और टोल संचालन अवधि समाप्त होने के बाद किसी को भी आम जनता को लूटने की अनुमति नहीं देंगे। Punjab News

यह भी पढ़ें:– दिनदिहाड़े घर में घुसकर महिला पर हमला, सोना लूटकर फरार