लाहौरिया व विक्की गैंग के चार गैंगस्टर गिरफ्तार

Jalandhar News
Jalandhar News: लाहौरिया व विक्की गैंग के चार गैंगस्टर गिरफ्तार

सूचना के आधार पर जालंधर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

आरोपियों से छह पिस्तौल व 26 कारतूस बरामद

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar Police: पुलिस कमिश्नरेट ने क्रॉस फायरिंग में प्रेमा लाहौरिया और विक्की गौंडर गैंग के चार कुख्यात गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गैंगस्टर शहर में किसी बड़े ऑपरेशन की योजना बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर आबादपुरा में नीली एक्सयूवी 700 रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी 08 एफएफ 9492 में अपराध की योजना बनाते समय संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। Jalandhar News

सीपी स्वपन शर्मा ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने नवीन सैनी उर्फ चिंटू पुत्र प्रेम सैनी निवासी मोहल्ला 329/2 मोहल्ला हरगोबिंद नगर थाना डिवीजन आठ जालंधर, नीरज कपूर उर्फ झंगी पुत्र विजय कपूर को गिरफ्तार किया है। गांधी कैंप में क्रॉस फायरिंग में किशन बाली उर्फ गंजा पुत्र हरमेश कुमार बाली निवासी आबादपुरा थाना डिवीजन 4 जालंधर और विनोद जोशी पुत्र जगमोहन जोशी निवासी सराभा नगर थाना डिवीजन 8 जालंधर को डिवीजन 2 जालंधर से गिरफ्तार किया गया।

भारी मात्रा में हथियार बरामद | Jalandhar News

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इन अपराधियों को गोलीबारी की घटनाओं और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान छह (32 बोर) पिस्तौल और 26 कारतूस बरामद किये गये हैं। आईपीएस स्वपन शर्मा ने कहा कि इन गिरफ्तारियों से पुलिस ने दो सुपारी हत्याओं को रोका है।

आरोपियों खिलाफ केस दर्ज पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि नवीन सैनी उर्फ चिंटू के खिलाफ 21 और नीरज कपूर के खिलाफ जालंधर, मोहाली, पटियाला और होशियारपुर में 6 गंभीर आरोप लंबित हैं, जबकि दो अन्य गैंगस्टरों की आपराधिक पृष्ठभूमि का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन 6 जालंधर में मामला दर्ज किया गया है। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– आंधी व तेज बारिश से गेहूँ-सरसों की फसलें प्रभावित