Remove Facial Hair: अपर लिप्स, नाक, गाल, माथा, ठोडी सारे अनचाहे बालों को हटाएं घर पर, नहीं लगाने पड़ेगे पार्लर के बार-बार चक्कर

Remove Facial Hair
Remove Facial Hair: अपर लिप्स, नाक, गाल, माथा, ठोडी सारे अनचाहे बालों को हटाएं घर पर, नहीं लगाने पड़ेगे पार्लर के बार-बार चक्कर

Remove Facial Hair:  आज के समय में हमारा लाइफ स्टाइल ऐसा हो गया है कि हम अपने ऊपर ध्यान नहीं दे पाते जिस कारण बहुत सी बीमारियां पैदा हो जाती है। आज हम आपको ऐसी जानकारी देने जा रहे है जो कि लड़कियों, महिलाओं में होती है। अगर आपके चेहरे पर छोटे रोएं जैसे बाल है या बहुत सारे बाल चेहरे पर है जो उन्हें खुद को अच्छे नहीं लगते है। ऐसी में इन्हें ऐसे घरेलू उपचार की तलाश रहती हैं जो इन अनचाहे बालों की समस्या को दूर कर दें। आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ही नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जो चेहरे के अनचाहे बालों को दूर करने में असरदार साबित होंगे। आप इन नुस्खों में सिर्फ रसोई की ही चीजों का प्रयोग करना होगा और इनका असर भी आपको तेजी से नजर आएगा।

Honey Benefits and Side Effects: शहद के अनेक फायदे और कुछ नुकसान भी, जानें सर्दियों में शहद खाने के लाभ

Remove Facial Hair
Remove Facial Hair: अपर लिप्स, नाक, गाल, माथा, ठोडी सारे अनचाहे बालों को हटाएं घर पर, नहीं लगाने पड़ेगे पार्लर के बार-बार चक्कर

शहद व चीनी: आपको बता दें कि चीनी व शहद को मिलाकर आप घर पे ही वैक्स तैयार कर सकते हैं। सबसे पहले आप एक कटोरी लें व उसमें 2 चम्मच चीनी, एक चमम्मच शहद व एक चम्मच ही पानी मिला लें। इसे तीस सेकेंड गर्म करने के बाद निकाल लें और इसको चेहरे के अनचाहे बालों पर लगाये व इसके ऊपर कॉटन के स्ट्रिप रखें। इससे तुरंत ही चेहरे के बाल हट जाते हैं।

पपीता व हल्दी: आपने एक कटोरी में पपीते का टुकड़ा और आधा चम्मच हल्दी मिलानी है। पेस्ट बनाये व इसे चेहरे पर लगाकर पन्द्रह से बीस मिनट रखें। इसके बाद इस पैक को हल्के हाथ से रगड़े ते हुए छुड़ा लें। इसके बाद आपके चेहरे के छोटे-छोटे अनचाहे बाल हट जाएंगे। क्योंकि पपीता में पापैन नामक एंजाइम होता है जो फेशियल हेयर को हटाने में सहायक होता है। पपीते के प्रयोग से त्वचा निखरने में भी मदद मिलती है।

Winter Skincare Tips: सर्दियों में आजमाएं ये घरेलू तरीके, खिल उठेगी रूखी त्वचा

हल्दी: अगर आपके होंठ के ऊपर बाल निकल रहे हैं तो हल्दी से आप इसको हटा सकते हैं। इसके लिए आपने एक बड़ा चम्मच हल्दी लीजिये व उसमें आधा चम्मच पानी मिलाये। अब इसे अच्छे से मिलाये व इस गाढ़े पेस्ट को होंठों के ऊपर वाले हिस्से पर लगाये। इस पेस्ट को आप करीब आधा घंटा तक लगा रहने दें। आधे घंटे के बाद उंगली से धीरे-धीरे उस जगह पर रगड़े। इसके बाद आपके बाल निकल जाएंगे। इस लेप को महीने में करीब चार से पांच बार लगाएं। होंठ के ऊपर निकलने वाले बालों की ग्रोथ कम हो जाएगी।

नींबू व चीनी: नींबू और चीने भी अपरलिप्स की समस्या को खत्म कर सकती है। इसके लिए आपने बस 2 चम्मच नींबू के रस में थोड़ा सा पानी व आधा चम्मच चीनी डालें। इसे मिक्स करें। जब चीनी घुल जाये तो इस पेस्ट को होंठ के ऊपर लगाये। पन्द्रह मिनट बाद पानी से धो लें। इससे बाल अपने आप ही झड़ जाएंगे। ऐसा महीने में दो तीन बार करने से ग्रोथ कम होने लगेगी।

दही व बेसन: आपको बता दें कि दही व बेसन भी बालों की ग्रोथ को कम करके जड़ से खत्म कर देता है। इसके लिए आपने 1-1 चम्मच दही व बेसन को मिलाएं इसके साथ ही इसमें चुटकी भर हल्दी डालें। इन्हें मिलाकर होंठ के ऊपर वाले हिस्से पर लगाएं इसके सूखने पर हल्के हाथ से रगड़े। कुछ दिनों तक ऐसा करने पर ग्रोथ कम हो जायेगी।

अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए प्रदान की गई हैं, यह किसी इलाज का विकल्प नहंी हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं या किसी एकस्पर्ट की सलाह ले सकते हैं।