मेरे ननिहाल गांव रामगढ़ को विकास कार्य करवा कर चमका दूंगा समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल

Sirsa News
मेरे ननिहाल गांव रामगढ़ को विकास कार्य करवा कर चमका दूंगा समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल

समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल का गांव में किया गर्मजोशी से स्वागत | Sirsa News

सिरसा (सच कहूँ/भगत सिंह)। भादरा विधानसभा के अंदर पडऩे वाले गांव रामगढ़ में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल (Meenu Beniwal) का शुक्रवार को गर्मजोशी से ग्रामीणों ने स्वागत किया। गांव में पहुंचने पर मैन चौक के अंदर फूलों की ग्रामीणाों ने बारिश की। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि सभी गांव के लोग भाईचारा से मिलकर रहे। गांव में विकास पर विधानसभा चुनाव के बाद ध्यान दिया जाएगा। विकास कार्य करवा कर गांव को चमका दूंगा। Sirsa News

अब किसी से डरने की जरूरत नहीं

समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि अब समय बदलाव का आ गया है। अब किसी से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बातों ही बातों में निवृतमान विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नकली डीजल और चंदन की लकड़ी का अवैध कारोबार कर रहे थे। उन पर कार्रवाई होने लगी है। जो गलत काम में शामिल रहे हैं। उन पर भी जल्द कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाईचारा का ध्यान रखते हुए अपना विधायक बना दो।

विकास की कोई कमी नहीं रहने दूंगा। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन सुभाष नुईया उजवास ने किया। आपको बता दें कि गांव रामगढ़ में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने गांव के सरकारी स्कूल में दस कमरों का निर्माण करवाया है। इसी के साथ स्वास्थ्य केंद्र में जरूरत का सामान व युवाओं के लिए जिम का सामान उपलब्ध करवाया है।

गणमान्य व्यक्तियों ने किया सम्मानित | Sirsa News

कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल को सम्मानित किया। गांव के जयकिशन, देवेंद्र भांभू, राजेंद्र आर्य, हबीब खान, अमीलाल सहारण, नत्थूराम, हरी सिंह, ब्रजलाल, बनवारी लाल, निकूराम, मुंशीराम, महावीर, तिलोकचंद, धनपतराम, सुलतान बाना, रणवीर सिंह सहु, सरपंच प्रतिनिधि सतवीर सहु मौजूद रहे।

इस अवसर अवसर पर जिला पार्षद नंदलाल बैनीवाल, पंचायत समिति के चेयरमैन सूरजभान बूमरा, सुभाष बैनीवाल, बलराम कासनियां, भरत सिंह बिरड़ा, रंजीत बाना, राजेंद्र सिंह, अनिल कुमार, देशबंधु बैनीवाल, विनोद बिश्रोई, संदीप बैनीवाल, सुरेश सरपंच खेड़ी व अन्य गणमानय मौजूद रहे। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– जुमे की नमाज को लेकर चौकन्ना रहा पुलिस-प्रशासन