Facebook पर पूज्य गुरु जी ने नई रील की अपलोड, जल्दी देखें

बरनावा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने फेसबुक पर एक नई रील डाली है। रील में पूज्य गुरु जी ने भूकंप पीड़ियों के लिए दुआ की है। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

भूकंप पीड़ितों के लिए पूज्य गुरु जी ने की दुआ

पूज्य गुरु जी ने तुर्की, सीरिया सहित चार देशों में भीषण भूकंप के चलते हजारों की संख्या में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। आपजी ने फरमाया कि हमें पता चला कि तुर्की और सीरिया में भूकंप के कारण हजारों लोगों की मौत हो गई और अनेक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हमें बड़ा दु:ख हुआ। पूज्य गुरु जी ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के रूप में साध-संगत के साथ परमपिता परमात्मा, ओउम, हरि, अल्लाह, वाहेगुरु, गॉड़, खुदा, राम से भूकंप पीड़ितों की आत्मिक शांति के लिए, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और पीड़ित परिवारों को इस दु:ख की घड़ी को सहन करने का बल बख्शने की प्रार्थना की।

तुर्की के शहरों में इमारतें जमींदोज, मलबों में जिंदगियों की तलाश…

तुर्की के उप राष्ट्रपति फुअत ओकटे ने कहा कि तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,894 हो गयी है और लगभग 35 हजार लोग घायल हुए हैं। ओकटे ने संवाददाताओं से कहा, ‘फिलहाल, हमारे पास 5,894 मृत और 34,810 घायल हैं।

सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 1,250 के पार: स्वास्थ्य मंत्रालय

सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में आये विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,250 हो गयी है और 2,054 लोग घायल हुए हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘सीरिया के स्वास्थ्य मंत्री हसन अल-गब्बश ने (लताकिया की) यात्रा के दौरान कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,250 हो गई है और घायलों की संख्या 2,054 हो गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।