आरएस मॉडल स्कूल ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी

22 मुकाबलों में से 17 मुकाबले जीत अपने नाम किए

लुधियाना। (सच कहूँ/रघबीर सिंह) आरएस मॉडल सी. सै. स्कूल, शास्त्री नगर के विद्यार्थियों ने खालसा इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमैंट एंड टेक्नोलॉजी फॉर वूमन द्वारा अंतर स्कूल प्रतियोगिता प्रतिभा-2022 के अन्तर्गत करवाए गए 22 मुकाबलों में से 17 मुकाबले जीत कर ओवरआॅल ट्राफी भी अपने नाम कर ली। पॉवर पवांइट प्रेजेनटेशन में मनदीप कुमार के मार्गदर्शन में ग्यारहवीं कक्षा की कशिश वोहरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिजिटल पोस्टर में कुमारी गगनदीप कौर की अगुवाई में खुशी में द्वितीय स्थान आइ टी स्पैल में दीक्षा ने प्रथम व हर्षिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें:– 21 दिसम्बर को हरियाणा में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

चित्रकला विभाग द्वारा तैयार मेंहदी प्रतियोगिता में ग्यारहवीं कक्षा की गुरप्रीत कौर, रंगोली में सोनम ने, पोस्टर मेकिंग में सिमरन ने प्रथम स्थान नेलआर्ट में सिमरन ने, पोस्टर मेकिंग में नंदिनी ने, कॉलाज मेकिंग में कोमल ने द्वितीय स्थान, कंचन ने तृतीय व रंगोली में सोनम जशनप्रीत कौर ने, पोट डेकोरेशन में प्रिया व कोलॉज मेकिंग में अमन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। पूजा मोदगिल द्वारा तैयार करवाई गई तानिया ने अंग्रजी वाक् चातुर्य में हिन्दी निबंध लेखन में मनजिंदर कौर के मार्गदर्शन में हरलीन कौर ने प्रथम सरबजीत कौर के मार्गदर्शन में पंजाबी कविता उच्चारण में जसविंदर कौर ने व जसविंदर कौर के मार्गदर्शन में पंजाबी वाक् चातुर्य में नवनीत कौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

संगीत विभाग द्वारा तैयार सोलो डांस में रूपिंदर कौर ने ग्रुप डांस में रूपलीन, अर्शप्रीत कौर, मानवी, खुशबू, अक्षिता, रिद्धि ,वाणी, तुलसी झा ने प्रथम स्थान व ड्यूट डांस में करीना व सुवीन कौर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सिक्ख मिशनरी कॉलेज द्वारा करवाई गई धार्मिक परीक्षा 2019 के आज घोषित परिणाम में मनप्रीत कौर ने 300 में से 270 अंक प्राप्त का प्रथम स्थान पाकर मैरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया। स्कूल शिक्षा निदेशक मोहन लाल कालड़ा, प्रिंसीपल सुनीता देवगण व मुख्याध्यापिका शुभलता ने बच्चों को उनकी इस सफलता पर बधाई दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।