
दो बेटियों की शादी की जिम्मेवारी लेकर मनाई MSG अवतार माह की खुशियाँ
सिरसा। समाज सुधारक व इंसानियत की शिक्षा देने वाले डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा समाज हित की दिशा में 172 मानवता भलाई कार्य किए जा रहे हैं। इन्हीं मानवता भलाई कार्यों में से एक है आशीर्वाद मुहिम। ये मुहिम पूज्य गुरु जी द्वारा उन जरूरतमंद परिवारों के लिए शुरू कि गई है जिनके मां-बाप आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपनी बेटियों की शादी नहीं करवा पाते या जिन बेटियों के सर से माता-पिता का साया उठ गया हो। Sirsa News
आशीर्वाद मुहिम के तहत डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अपनी नेक कमाई से पैसे एकत्रित कर अब तक न जाने कितनी बेटियों की शादी कर उनका घर बसा चुके हैं। आज इसी कड़ी के तहत जिला सरसा के ब्लॉक कल्याण नगर जोन नंबर -4 परमार्थी कलॉनी की साध संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने जिला के गांव अरनियांवाली में दो बहनों की शादी का पूरी जिम्मेदारी अपने सर ली। इस दौरान स्थानीय साध संगत ने बेटियों की शादी में ना केवल जरूरत का सामान दिया, साथ ही शगुन में हजारों रुपए की नकदी भेंट की। डेरा श्रद्धालुओं की इस मदद को पाकर जहां बेटियों व मां की आंखों से खुशी के आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे थे।
गांव के सरपंच पूज्य गुरु जी व डेरा श्रद्धालुओं का धन्यवाद करते नहीं थक रहे

वहीं जरूरतमंद कन्याओं के रिश्तेदार व गांव के सरपंच भी पूज्य गुरु जी व डेरा श्रद्धालुओं का धन्यवाद करते नहीं थक रहे थे। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि गांव अरनियांवाली में रहने वाला ये परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। कुछ साल पहले पिता दलीप कुमार की मौत हो गई थी और मां सीमा देवी पर घर की जिम्मेवारियों के साथ दोनों बेटियों पूजा रानी और कविता की शादी की चिंता भी जता रही थी।
ऐसे में जब परमार्थी कलॉनी की साध संगत व जिम्मेवारों को इस बारे में पता चला तो इन सेवादारों ने अपनी नेक कमाई में से उक्त परिवार की मदद करने का फैसला लिया। इसी के तहत साध-संगत ने दोनों बेटयों की शादी के लिए दो डबल बेड, दो सेंटर टेबल, चार कुर्सियां के दो सेट, दो बड़े संदूक, दो कूलर, दो मिक्सी, दो कपड़ों की प्रेस, कंबल, दरियां, खेस व दोनों लड़कियों को दर्जनों सूट सहित 31 सौ शगुन रूप में अपना अर्शीवाद देकर इंसानियत का फर्ज अदा किया। Sirsa News














