‘पूज्य गुरु जी ने पूरे विश्व को पढ़ाया इंसानियत का पाठ’

नामचर्चाओं में साध-संगत से एक जुटता व मानवता भलाई कार्य करते रहने का लिया संकल्प

  • नामचर्चा के दौरान जिम्मेवारों ने साध-संगत को किया संबोधित
  • अंबाला कैंट की नामचर्चा गुरु नानक नगर के नामचर्चा घर में संपन्न

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। अंबाला कैंट की नामचर्चा गुरु नानक नगर के नामचर्चा घर में संपन्न हुई। नामचर्चा की कार्रवाई ब्लॉक के भंगीदास नरेश इन्सां ने की। जिसके बाद कविराजों ने भजनों के माध्यम से गुरु महिमा का गुणमान किया। नामचर्चा में 45 मेंबर बहन उषा इन्सां, बीना इन्सां, राममूर्ति इन्सां, निरंकार इन्सां, अन्नू इन्सां, प्रेमलता इन्सां, उषा इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा के इतिहास के बारे में साध-संगत को बताया और कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत बढ़-चढ़कर परमार्थ काम कर रही है और निकट भविष्य में भी इस प्रकार के काम करती रहेगी। डेंगू व अन्य बीमारियां से पीड़ित मरीजों को डेरा श्रद्धालुओं द्वारा रक्त उपलब्ध करवा कर इंसानित का फर्ज निभा रही है।

जिम्मेवारों ने साध-संगत को संबोधित करते हुए कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा इंसानियत का पाठ पढ़ाया है। हमारा दृढ़ विश्चास सदा अपने गुरु जी के प्रति बना रहेगा। इस अवसर पर साध-संगत ने एक स्वर में पावन नारा लगाते हुए कहा कि उन्हें पूज्य गुरु जी पर पहले भी अटूट विश्वास था और अब पहले से भी ज्यादा अटूट विश्वास है। हमारे विश्वास को कोई नहीं तोड़ सकता। नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने 135 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का संकल्प भी किया।

अंबाला शहर की नामचर्चा में गूंजा रामनाम

अंबाला शहर की नामचर्चा अंबाला शहर के नामचर्चा घर में आयोजित की गई। जिसकी शुरूआत ब्लॉक भंगीदास रामशरण इन्सां ने की। जिसके बाद कविराजों ने भजनों के माध्यम से रामनाम का गुणगान किया। नामचर्चा में मौजूद साध-संगत ने अपने सतगुरु में पूरी आस्था का प्रण लिया और एकजुट रहने का वायदा किया। नामचर्चा में पहुंचे 45 मेंबर अनु इन्सां ने साध-संगत को सचेत रहने के लिए कहा और कहा कि किसी के बहकावे में ना आएं और बढ़ चकर मानवता भलाई के कार्यों में हिस्सा लें।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।