हमसे जुड़े

Follow us

11.3 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home देश Cambridge Boa...

    Cambridge Board Rresults 2025: कैम्ब्रिज बोर्ड में फिर छाए सैंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के सितारे

    Sirsa News
    Cambridge Board Rresults 2025: कैम्ब्रिज बोर्ड में फिर छाए सैंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के सितारे

    डायरेक्टर प्रिंसिपल बोले- पूज्य गुरु जी के टिप्स से पाई सफलता

    Cambridge Board Rresults 2025: सिरसा। कैम्ब्रिज बोर्ड परीक्षा परिणामों में एक बार फिर सैंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल सिरसा के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। आईजीसीएसई 2025 रिजल्ट में प्रथम कथूरिया ने 6 ए स्टार, 2 ए ग्रेड, पारस रंगा ने 3 ए स्टार, 4 ए ग्रेड, तोशिक खन्ना ने 3 ए स्टार, 2 ए ग्रेड व खुशलीन ने 3 ए स्टार, 2 ए ग्रेड, रौनक बजाज ने 1 ए स्टार, 3 ए ग्रेड के साथ मेरिट हासिल की है। खुशलीन तनेजा ने 3 ए, जयंत दांगी ने 3 ए , शान-ए-मीत सिंह बराड़, गुरप्रीत टेहरी, हरविंदर नागर, कृतज्ञ थिंद ने 1 ए ग्रेड के साथ परीक्षा पास की है। Sirsa News

    इसके अलावा एस-लेवल-2025 में अजऱ् बतरा ने 2 ए,1 बी ग्रेड, खुशमीत सिंह ने 1 बी ग्रेड के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। जबकि ए लेवल 2025 में जानबीर सिंह सिद्धू ने 2 ए, 2 बी ग्रेड व आदेश तनेजा ने 1 ए, 2 बी ग्रेड और समीर जाखड़, शुभम ने 1 बी ग्रेड के साथ परीक्षा पास की है।

    पूज्य गुरु जी के मार्गदर्शन की बदौलत मुकाम इस मुकाम तक पहुंचे

    सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देते हुए कहा कि पूज्य गुरु जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा की बदौलत ही वे इस मुकाम तक पहुंचे है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी की शिक्षाए और मार्गदर्शन हमें न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में भी सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है।

    इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर प्रिंसिपल अजय धमीजा ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी छात्रों एवं स्टाफ को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमें विद्यार्थियों की सफलता पर गर्व है। हमें विश्वास है कि विद्यार्थी अपने जीवन में आगे भी नई ऊंचाइयों को प्राप्त करते रहेंगे। इन परीक्षाओं का उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए तैयार करना है। ये परीक्षाएं विश्वभर में मान्यता प्राप्त हैं और छात्रों को विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रवेश के लिए योग्य बनाती हैं। Sirsa News

    गंदे नाले में उतरकर घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बचाई बेजुबान की जान, वीडियो वायरल