हमसे जुड़े

Follow us

9.1 C
Chandigarh
Saturday, January 24, 2026
More
    Home देश Honesty: डेढ़...

    Honesty: डेढ़ लाख नकद, एटीएम और मोबाइल… फिर भी नहीं डगमगाई नीयत! नरवाना बस स्टैंड पर श्योकंद बस सर्विस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

    Honesty
    Honesty: बस स्टैंड पर अध्यापिका शीला को डेढ़ लाख नकद, एटीएम व मोबाइल से भरा बैग सौंपते बस मालिक सत्यवान श्योकंद व रोडवेज कर्मचारी।

    नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: ईमानदारी आज भी जिंदा है, इसका जीवंत उदाहरण नरवाना बस स्टैंड पर देखने को मिला। हिसार से नरवाना आ रही श्योकंद बस सर्विस नंबर HR-39E-8086 में यात्रा कर रही बरवाला ड्यूटी पर तैनात सरकारी स्कूल की अध्यापिका शीला बस में अपना बैग भूल गईं। बैग में करीब डेढ़ लाख रुपये नकद, एटीएम कार्ड व मोबाइल फोन मौजूद था। बस के नरवाना बस स्टैंड पहुंचने पर बस मालिक सत्यवान श्योकंद को यह बैग मिला। उन्होंने तुरंत अध्यापिका शीला से संपर्क किया और रोडवेज कर्मचारियों की मौजूदगी में पूरा बैग सुरक्षित लौटा दिया। इस सराहनीय कार्य में बस चालक राजेश के साथ नरवाना रोडवेज के कर्मचारी बलराज और सुशील की अहम भूमिका रही। Honesty

    बैग सही सलामत मिलने पर अध्यापिका शीला भावुक हो गईं और उन्होंने बस मालिक व कर्मचारियों का आभार जताया। बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों व आमजन ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे लोग समाज में विश्वास और मानवता को मजबूत करते हैं। Honesty

    रोडवेज कर्मचारी बलराज पांचाल और सुशील ने संयुक्त रूप से कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और उनके सामान को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। बस मालिक द्वारा सूचना देने पर हमारी मौजूदगी में अध्यापिका मैडम को पूरा बैग, नकद राशि, एटीएम व मोबाइल सौंप दिया गया। ईमानदारी से किया गया कार्य ही सच्ची सेवा है।

    यह भी पढ़ें:– प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ के प्रधानाध्यापक राकेश सैनी सम्मानित