पीजीआई में सुरक्षाकर्मी ने महिला मरीज का नकदी से भरा पर्स लौटाकर पेश की मिसाल

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। आज के युग में भी ईमानदारी जिंदा है और लोगों का हजारों रूपए देखकर भी ईमान नहीं डगमगाता। पीजीआईएमएस के सुरक्षा कर्मी भी इसी ईमानदारी की मिसाल हैं। वे हमेशा मेहनत के साथ अपनी ड्यूटी तो करते ही हैं। वहीं किसी का सामान मिलता है तो वे उसे सकुशल उसके मालिक तक पहुंचाते हैं, चाहे वह सामान कितना भी कीमती क्यों ना हो।

पीजीआईएमएस के चीफ सिक्योरिटी अफसर ईश्वर सिंह ने बताया कि रामगोपाल कॉलोनी की रहने वाली बबीता मेडिसन ओपीडी में स्वयं की जांच करवाने आई थी। ओपीडी में जांच के दौरान उसकी थैली से उसका पर्स कहीं गिर गया। पर्स को वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मी सीमा रानी को मिला। सुरक्षाकर्मी सीमा रानी ने तुरंत इसकी सुचना सुपरवाईजर प्रीतम को दी तो पर्स में 11140 रूपए, आधार कार्ड व अन्य जरूरी कागज थे।

आधार कार्ड पर मोबाइल नम्बर होने के चलते उस नम्बर पर फोन करके सूचना दी गई, जिस पर बुधवार को बबीता अपना पर्स वापिस लेने पहुंची। बबीता ने सुरक्षाकर्मी सीमा रानी व चीफ सिक्योरिटी अफसर ईश्वर सिंह का तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अपने पैसे पाकर बहुत ज्यादा खुशी हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।