शिक्षक पर लगे गंभीर आरोप, गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल को जड़ा ताला

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

सरकारी विद्यालय के अध्यापक पर लगे दुर्व्यवहार के आरोप

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी जिले के एक गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक अध्यापक पर एक नाबालिग छात्रा के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने आज विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया। इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों को काफी समझाया, लेकिन ग्रामीण विद्यालय प्राचार्य की बदली व आरोपी अध्यापक को सस्पेंड करके उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे। इस बारे में गांव के निवर्तमान सरपंच सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गत 10 मार्च को दो नाबालिग छात्राओं को एक अध्यापक ने लाइब्रेरी में बुलाया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तत्पश्चात आरोपी अध्यापक ने एक छात्रा को बाहर निकाल दिया और दूसरी छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। इस दौरान पीड़ित छात्रा जैसे-तैसे उस अध्यापक से पीछा छुड़वााकर बाहर निकली। वारदात के बाद पीड़िता सहमी हुई थी और डर के मारे उसने एक दिन तक किसी को कुछ नहीं बताया। दूसरे दिन जब पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनों को आपबीती बताई तो परिजन तथा ग्रामीण एकत्रित होकर विद्यालय में पहुंचे।

प्राचार्या के तबादले व आरोपी अध्यापक को सस्पैंड कर कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा कि इस बारे प्राचार्य से भी बात की, लेकिन उन्होंने इस मामले को दबाने की कोशिश की और इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया। जिसके बाद आखिरकार पीड़िता के परिजनों व ग्रामीणों ने रोष स्वरूप सोमवार सुबह विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया। उन्होंने मांग की कि विद्यालय के प्राचार्य की तुरंत प्रभाव से बदली की जाए तथा आरोपी अध्यापक को सस्पेंड करके उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस दौरान मौके पर पहुंचे डीईईओ रामअवतार शर्मा ने कहा कि आरोपी अध्यापक के खिलाफ तुरंत प्रभाव से विभागीय कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों का विद्यालय के प्राचार्य के खिलाफ भी आक्रोश है, उनको भी हम विभाग की तरफ से चेतावनी पत्र जारी कर रहे हैं। एक चतुर्थ श्रेणी के पार्टटाइम कर्मचारी की भी ग्रामीणों ने शिकायत की है, उसका भी हम जल्द ही किसी अन्य जगह स्थानांतरण कर देंगे। भविष्य में ऐसी घटना घटित ना हो इसके लिए एंटी सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी विद्यालय के अंदर शीघ्र गठित करवाई जाएगी। इसके साथ ही विद्यालय में एक ड्रॉप बॉक्स लगवाया जाएगा, यदि कोई ऐसी शिकायत है तो वह उस ड्रॉप बॉक्स के अंदर डाली जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here