नारकीय जीवन जीने को मजबूर हरौला वासी

जलभराव की समस्या को लेकर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी से मिला प्रतिनिधि मंडल
  • प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने जल्द समस्या का समाधान कराए जाने का दिया आश्वासन

नोएड़ा (सच कहूँ/जगदीश शर्मा)। देश की राजधानी दिल्ली से सटे पुलिस कमिश्नरेट नोएडा स्थित ग्राम हरौला वासियों का जीवन नर्क बन गया। गांव वाले सीवर के पानी से होकर गुजरने को मजबूर है। कहने को तो यह हॉट सिटी में शुमार शहर के अंतर्गत आने वाला गाँव है, लेकिन गांव का मैन रास्ता सीवर के पानी से लबालब भरा रहता है गांव वासियों को सीवर के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। जिससे भयंकर बिमारी पनपने की आशंका भी बनी हुई है। बता दें कि हरौला गांव के मेन रास्ते यानी गली नंबर- 2 में नाली/सीवर के पानी की निकासी न होने के चलते, सीवर का गंदा पानी सड़को पर भरा हुआ है। जो कि भयंकर  बीमारियों को खुला न्योता दे रहा है।

यह भी पढ़ें:– मेरठ में विस्फोट के बाद कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरी

सड़कों पर जलभराव: सीईओ से मिले हरौला गाँव वासी

गांव वालों ने बताया कि  गांव  हरौला के  निकट  उद्योग  मार्ग के किनारे बनाए गए नाले में गांव के पानी की निकासी न होने और नाले के ओवरफ्लो के चलते नालियों का पानी भी गांव की सड़कों  पर फैल जाता है। परेशान होकर हरौला गाँववासी से इस मामले को लेकर  एक प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी से मिला। हरौला गांव के प्रतिनिधि मंडल द्धारा  इस बाबत नॉएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी को ज्ञापन सौंपा गया। और आ रही अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया।

क्या बोलीं नॉएडा प्राधिकरण की सीईओ

नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने ग्रामीणों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी। सीईओ ने कहा कि समस्या गंभीर है इसका जल्द ही समाधान कराया जाएगा। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को समस्या का जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में धर्मपाल शर्मा, जगदीश शर्मा, पंडित गंगा शर्मा, सचिन शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, गिरीश शर्मा, परविंद्र शर्मा, जितेंद्र उर्फ जीतू आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।