शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सरसा का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

Sirsa News
Sirsa News: अपने बच्चों का परीक्षा परिणाम देखते हुए अभिभावक।

एलकेजी से नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थी परिणाम देख खुशी से झूमे

  • अच्छे परिणामों के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया श्रेय

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Shah Satnam Ji Boys School: शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सरसा में शनिवार को एलकेजी से नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। स्कूल का परिणाम हर साल की तरह इस बार भी शत-प्रतिशत रहा। कक्षाओं में आॅल ओवर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं सेक्शन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले बच्चों को मेडलों से सम्मानित किया गया। Sirsa News

इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां व प्रशासक डा. हरदीप सिंह इन्सां ने कक्षा उत्तीर्ण करने वाले बच्चों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं कक्षा इंचार्ज की ओर से बच्चों को रिपोर्ट कार्ड व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य राकेश धवन इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद से नॉन बोर्ड कक्षाओं का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

 

उन्होंने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी व विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी सच्ची लगन से पढ़ते हैं और अथक मेहनत करते हैं निश्चित रूप से सफलता उनके कदम चूमती है।

ये रहा परीक्षा परिणाम | Sirsa News

एलकेजी कक्षा में गुरबाज, वंश मेहता व रबजोत सिंह संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे। वहीं शिनोए व विवान छाबड़ा क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

यूकेजी में एकमजोत संधू, समर्थ बराड़, अंशमीत सिंह, उत्कर्ष, अंशमीत सिंह व अथर्व ने पहला स्थान प्राप्त किया। मनरूप सिंह, सागीत खिचड़, आरूष व रूहान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जयंत सिंह व गुरनूर सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। Sirsa News

पहली कक्षा में सचकीरत, धैर्य, रहमदिल, विआन, सुखलीन सिंह व अविजोत ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि मीतांश, पियूश बांसल, अयान वर्मा, शिवम शर्मा, आयुष व नक्ष ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं समर इन्सां ने इसी कक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

दूसरी कक्षा में आरव इन्सां, अक्षित, हर्षित खोथ व दक्ष प्रथम स्थान पर रहे। जबकि हार्दिक, विशेष, शिवम व रितूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। परम व दीक्षित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

तीसरी कक्षा में सार्थक ने पहला, समरपाल सिंह चानना ने दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि मुक्कद्दर व अंशदिल सिंह ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। Sirsa News

चौथी कक्षा में अर्पित, नक्ष मोंगा व गुररीत ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। पांचवीं कक्षा में गुरलीन ने पहला, गुरांश ने दूसरा व आर्यन चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छठीं कक्षा में विहान प्रथम, सैमन इन्सां द्वितीय व देवेन चाहर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सातवीं कक्षा में नूर-ए-मीत व नमन कुमार ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि अनमोल दूसरे व रोहित सिंहमार तीसरे स्थान पर रहा। आठवीं कक्षा में अमन कुमार पहले, गुरांश दूसरे व लविश इन्सां ने तीसरे स्थान पर रहा।

नौवीं कक्षा में यशवर्धन प्रथम, अंकित द्वितीय व सिमरजीत सिंह तृतीय स्थान पर रहा। 11वीं मेडिकल में अभिमन्यू सैनी पहले, जतिन दूसरे व गुरमीत तीसरे स्थान पर रहा। इसी कक्षा के नॉन मेडिकल में कबीर, आदित्य कक्कड़ व अर्शदीप ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। 11वीं कॉमर्स में अंशमीत वर्मा प्रथम, प्रिंस मित्तल द्वितीय व स्पर्श तृतीय स्थान पर रहा। 11वीं कक्षा के आर्ट्स संकाय में तनवीर सिंह ने पहला, ऐशवीर ने दूसरा व समिंद्र सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम रहा शानदार