मीरापुर।(सच कहूं/कोमल प्रजापति) हिन्दी ओलंपियाड फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित तथा भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न अंतरराष्ट्रीय हिन्दी ओलंपियाड 2025 में शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मुज़फ्फरनगर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा 1 से 12 तक के कुल 64 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रथम चरण में विद्यार्थियों ने विभिन्न वर्गों में कुल सात स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किए, वहीं अनेक विद्यार्थियों को रैंक सर्टिफिकेट से भी सम्मानित किया गया।
कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा। कक्षा 1 से दीवी और शिविका ने स्वर्ण पदक, हुमायरा और माही ने रजत पदक, जबकि आहान तोमर, गरुवाणी और अवजोत सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया। कक्षा 2 से अमायरा खान ने स्वर्ण पदक, जबकि आरव, आरव-पाल और मिस्बाह ने रजत पदक प्राप्त किया। इस वर्ग में 11 विद्यार्थियों को रैंक सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
कक्षा 3 से 12 के विद्यार्थियों में लक्ष्य सिंह (कक्षा 3), आफिया (कक्षा 5), ईशानवी (कक्षा 6), इरम (कक्षा 7) और आराध्या राजवंशी (कक्षा 8) ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का मान बढ़ाया। वहीं अलीमा ज़हरा और आराध्या रस्तौगी ने रजत पदक अर्जित किया। इस वर्ग में सात विद्यार्थियों को रैंक सर्टिफिकेट मिले।
विशेष उपलब्धि के रूप में कक्षा 6 की ईशानवी और कक्षा 8 की आराध्या राजवंशी ने द्वितीय चरण के लिए क्वालिफाई किया है, जो अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होगा।
प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत, डायरेक्टर राजेश कुमार शर्मा और चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी। विद्यालय प्रशासन ने हिन्दी शिक्षिका गीता शर्मा के मार्गदर्शन और प्रयासों की विशेष सराहना की।















