श्रावन माह में ब्लॉक स्याना पे भंडारे का आयोजन

Bulandshahr News
खण्ड विकास कार्यालय पर स्टाफ की और से श्रावन माह भंडारे का आयोजन किया गया।

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। सोमवार को खण्ड विकास कार्यालय पर स्टाफ की और से श्रावन माह भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी सहेन्द्र कश्यप इन्सां ने किया। भंडारे में प्रसाद के रूप में खीर पूरी सब्जी का वितरण किया गया। भारी तादाद में उपस्थित महिला पुरूष व बच्चों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।भंडारे के अवसर पर ,सतेन्द्र कुमार ऐ डी ओ पंचायत, -साकिब खां अनुवादक,प्रमोद कुमार वरिष्ट सहायक, अवधेश ग्रम विकास अधिकारी, सौरव यादव ग्राम विकास अधिकारी, याशीन बाबू लेखाकार, यीओ कुलदीप कुमार, प्रेम कुमार, धनपाल सिंह सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– रतनगढ़ में हैण्डपंप लगाने में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारी को नोटिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here