रतनगढ़ में हैण्डपंप लगाने में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारी को नोटिस

Jaipur News
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी

शेष हैण्डपंप 31 जुलाई होंगे शुरू : जलदाय मंत्री

जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बजट घोषणा 2021-2022 के तहत शेष रहे 5 हैण्डपंप 31 जुलाई 2023 तक शुरू किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि हैण्डपंप शुरू करने में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए बताया कि इस मामले में अधीक्षण अभियंता को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। Jaipur News

डॉ. जोशी ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि बजट घोषणा वर्ष 2021-2022 में रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 नलकूपों एवं 14 हैण्‍डपम्‍पों की स्‍वीकृति विभाग द्वारा जारी की गई थी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सभी 10 नलकूप तथा 09 हैण्‍डपम्‍प चालू किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि शेष रहे 5 हैण्डपंपों में से 3 में ड्रिलिंग का कार्य पूरा हो चुका है तथा 2 में प्रक्रिया जारी है।

इससे पहले जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने विधायक श्री अभिनेष महर्षि के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि मुख्‍यमंत्री द्वारा राज्‍य बजट वर्ष 2021-2022 में प्रत्‍येक विधानसभा क्षेत्र में आवश्‍यकतानुसार 40 हैण्‍डपम्‍प एवं 10 नलकूप लगवाए जाने की घोषणा की गई थी। उक्‍त बजट घोषणा की अनुपालना में विभाग द्वारा चूरू जिले में 69 नलकूपों एवं 44 हैण्‍डपम्‍पों के निर्माण की स्‍वीकृतियां जारी की गई। उन्होंने विधानसभावार विवरण सदन के पटल पर रखा।

डॉ. जोशी ने कहा कि बजट घोषणा की अनुपालना में विधान सभा क्षेत्र रतनगढ़ में 10 नलकूपों एवं 14 हैण्‍डपम्‍पों के निर्माण की स्‍वीकृति विभाग द्वारा जारी की गई। जिनमें से सभी 10 नलकूपों व 09 हैण्‍डपम्‍पों को निर्मित किया जाकर चालू किया जा चुका है तथा अब कोई भी नलकूप विधुत सम्बन्ध के अभाव में चालू किया जाना शेष नहीं है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत 14 हैण्‍डपम्‍पों में से 09 हैण्‍डपम्‍पों को निर्मित किया जाकर चालू किया जा चुका है तथा शेष 5 हैंडपम्पों के निर्माण हेतु कार्यादेश जारी किये जा चुके हैं। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– प्लास्टिक कचरे के निस्तारण-रिसाइक्लिंग की हो उचित व्यवस्थाः मुख्य सचिव