मूसेवाला को गिरोहबाजों से नहीं जोड़ा, पंजाब पुलिस प्रमुख ने दी सफाई

Sidhu Moosewala Murder Sachkahoon
Sidhu Moosewala Murder सिद्धू मूसे वाला की ऐसी रोशनाई, मौत के बाद भी करोड़ों में कमाई

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब पुलिस महानिदेशक वी के भावरा ने सोमवार को सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कभी सिद्धू मूसेवाला को गिरोहबाजों से नहीं जोड़ा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस महानिदेशक से रविवार को मूसेवाला की हत्या के बाद प्रेस वार्ता में उनके बयान को लेकर सफाई मांगी थी। उससे पूर्व मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पुलिस प्रमुख के बयान पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। भावरा ने हत्या को प्रथम दृष्टया ‘गैंगवॉर का नतीजा’ बताया था। भावरा ने सोमवार को स्पष्ट करना चाहा कि मूसेवाला मशहूर कलाकार और पंजाब के संस्कृतिकर्मी थे और वह उनका सम्मान करते हैं।

पुलिस महानिदेशक ने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि जांच जारी है और बहुत जल्द हमलावरों को पकड़ा जाएगा। डीजीपी ने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं कहा कि मूसेवाला गिरोहबाज हैं या गिरोहबाजों से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न लोग जो खुद को गिरोहबाज करार दे रहे हैं सोशल मीडिया में दावे और प्रतिदावे कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि गोल्डी बरार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जिम्मेवारी ली है और जांच के दौरान सभी पहलुओं को देखा जाएगा। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि उनके बयान को मीडिया के एक हिस्से ने गलत तरीके से पेश किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here