मूसेवाला हत्याकाण्ड: मान ने की न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा

Bhagwant-Mann

चण्डीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच के लिए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग के गठन की सोमवार को घोषणा की। मुख्यमंत्री ने श्री मूसेवाला के पिता बलकार सिंह सिद्धू के अनुरोध को स्वीकार करते हुए कहा कि राज्य सरकार पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को इस मामले की मौजूदा न्यायाधीश से जांच करवाने के लिए अनुरोध करेगी। मान ने कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जैसी किसी भी केंद्रीय एजेंसी को शामिल करने समेत इस जांच आयोग के साथ पूरा सहयोग सुनिश्चित करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घृणित अपराध के दोषियों को सलाखों के पीछे डालने के लिए सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि मरहूम गायक की सुरक्षा में कटौती के सभी पहलुओं की भी जांच की जा रही है और यदि कोई कोताही हुई तो उसकी जिम्मेदारी यकीनी तौर पर तय की जायेगी। मान ने दिवंगत गायक को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उल्लेखनीय है कि मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की एनआईए से जांच कराने की मांग के अलावा पुलिस प्रमुख वी के भावरा के प्रेस कांफ्रेंस में दिए बयान पर आपत्ति दर्ज की थी। उन्होंने मूसेवाला की सुरक्षा वापस लिए जाने की भी जांच की मांग की थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।