अपने पहले फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे एलकराज़

Carlos Alcaraz

पैरिस। स्पेन की युवा सनसनी कार्लोस एलकराज़ ने रविवार को रूस के कारेन खाचानोव को सीधे सेटों में हराकर अपने पहले फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 19 वर्षीय एलकाराज़ ने कोर्ट फिलिप चैट्रियर में हुए रात्रि मुकाबले में खाचानोव को 6-1, 6-4, 6-4 से हराया। इस सीज़न चार एटीपी खिताब जीत चुके एलकाराज़ क्वार्टरफाइनल में एलेक्ज़ेंडर ज़्वेरेज़ से भिड़ेंगे।

एलकराज़ ने मुकाबले के बाद कहा, “मेरे लिये यह शुरू से अंत तक एक अच्छा मैच था। मुझे पता था कि यह एक अच्छी लड़ाई होने वाली है जिसके लिये मुझे मैच की शुरुआत से ही वास्तव में ध्यान केंद्रित करना होगा।” रोलैंड गैरोस में छठी वरीयता प्राप्त एलकाराज़ ने इस महीने की शुरुआत में मैड्रिड मास्टर्स में नोवाक जोकोविच और राफ़ेल नडाल को टूर्नामेंट से बाहर करने के बाद फाइनल में ज्वेरेव को हराया था। वह इस मुकाबले को जीतकर अपने पहले ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रयास करेंगे, जहां उनका सामना नडाल या जोकोविच में से किसी एक से होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।