जबसे छोटे भाई-बहन आ गए हैं माता पिता ध्यान नहीं देते, गुरु जी ने दिया बेहतरीन जवाब

Ram Rahim

बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि जैसे आप हर रोज राम नाम की चर्चा सुनते हैं आज वो ही चर्चा करेंगे। लेकिन आज हमारे साथ बहुत सारे बच्चे आए हुए हैं जो बात करना चाहते हैं। अपनी समस्या बताने चाहते हैं। उनकी बाते सुनेगे और उस परम पिता परमात्मा ने जैसा ख्याल दिया आपकी सेवा में अर्ज करेंगे।

सवाल: पिता जी जबसे छोटे भाई-बहन आ गए हैं माता पिता ध्यान नहीं देते।

जवाब: पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि जब छोटे बच्चे आ जाते हैं तो बड़ों को थोड़ा टाइम कम मिलता है लेकिन आप बच्चो के साथ समय बिताया करें। आपके जो भाई बहन है फिर आप अपने आप को अकेला महसूस नहीं करोगे। बल्कि ये लगेगा कि हम तीन है। पहले आपको दो संभालने वाले थे अब दो और आ गए। तो ये थोड़ा टाइम उनको देंगे तो नेचूरली आप भी उसमें थोड़ा टाइम ले सकती है।

बच्चे की मां का सवाल: पिता जी घर की बहुत रिस्पांसिबिलिटी होती है कि मैं बच्चे को टाइम नहीं दे पाती थी कि दोनों को मैनेज करके कैसे चलू ये समझ नहीं पाती थी आप इसके लिए भी मुझे एडवाइज करो।

जवाब: पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि बेटा जब भी आप उन बच्चों को समय देते हैं इनको पास बैठाये। बड़े बच्चे को नेचुरली उनको टाइम दे रहे हैं तो साथ में इसको टाइम मिल रहा है। और ये बच्चा इनमें इनवोल हो जाएगा तो इसको अकेला महसूस नहीं होगा। अकेलापन सतायेगा नहीं और आपस में प्यार भी बढ़ेगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।