बेअदबी मामला: एसआईटी अभी तक पेश नहीं कर सकी ऐसा तथ्य जिसके आधार पर ली जा रही लगातार हिरासत: एडवोकेट मोंगा

Advocate-Monga

 रंजीत सिंह व शक्ति सिंह की एक दिन और बढ़ी पुलिस हिरासत

फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। बेअदबी मामले में गिरफ्तार डेरा श्रद्धालुओं की एसआईटी की ओर से लगातार हिरासत हासिल की जा रही है। बचाव पक्ष के वकीलों के मुताबिक पंजाब की एसआईटी माननीय अदालत में ऐसा कोई तथ्य पेश नहीं कर पाई है जिसके आधार पर वह लगातार आगे हिरासत की मांग कर रही है, लेकिन गिरफ्तार व्यक्तियों को परेशान करने के लिए सिर्फ हिरासत की ही मांग की जाती है।

एसआईटी की ओर से थाना बाजाखाना में दर्ज मुकदमा नंबर 117 में गिरफ्तार किए गए रंजीत सिंह व शक्ति सिंह को दो दिन की पुलिस हिरासत पूरी होने के बाद आज फिर स्थानीय माननीय अदालत में पेश किया गया था। सुनवाई दौरान एसआईटी टीम ने फिर से हिरासत की मांग की व बचाव पक्ष के वकीलों एडवोकेट विनोद मोंगा, बसंत सिंह सिंद्धू व विवेक गुलबद्धर ने सख्त विरोध जताते कहा कि एसआईटी की ओर से इस मामले में अब तक कोई ऐसा तथ्य हासिल नहीं किया गया, जिसके आधार पर और हिरासत की मांग की जा रही है। एसआईटी की मांग पर माननीय अदालत द्वारा एक दिन की पुलिस हिरासत और दे दी गई। कल फिर से दोनों को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

जमानत अर्जी पर सुनवाई सोमवार को

बचाव पक्ष के एडवोकेट ने बताया कि 16 मई को मुकदमा नंबर 128 में गिरफ्तार किए गए 6 डेरा श्रद्धालु, जो ज्यूडीशियल हिरासत में हैं, उनकी जमानत अर्जी पर शुक्रवार को भी सुनवाई हुई। इस संबंधी अगली सुनवाई 31 मई, दिन सोमवार को होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।