Railway: लंबी दूरी की 62 ट्रेनें 3 महीने के लिए की कैंसिल

Indian Railways
Indian Railways

अम्बाला (सच कहूँ न्यूज)। अम्बाला छावनी : कोहरे की आशंका को देखते हुए लंबी दूरी की विभिन्न रूटों पर चलने वाली 62 ट्रेनों को 3 महीने के लिए कैंसिल करने का निर्णय लिया है। यही नहीं, रोजाना चलने वाली 30 ट्रेनों के दिनों में भी कटौती की है। 6 ट्रेनों का संचालन बीच रास्ते स्टेशनों पर करने की प्लानिंग है। रेलवे के निर्णय के बाद हरियाणा, पंजाब, यूपी और बिहार के यात्रियों को दिसंबर से आगामी फरवरी तक परेशानी झेलनी पड़ेगी। Indian Railways

अंबाला डिवीजन के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि कोहरे को देखते हुए इस बार उत्तर रेलवे की 98 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रोजाना चलने वाली ट्रेन नंबर 14011 आगरा कैंट-होशियारपुर और 14011 होशियारपुर-आगरा कैंट के बीच चलने वाली ट्रेन के दिनों में दिसंबर से कटौती की जाएगी। रोजाना चलने वाली ट्रेन नंबर 14011 आगरा कैंट-होशियारपुर और 14011 होशियारपुर-आगरा कैंट के बीच चलने वाली ट्रेन के दिनों में दिसंबर से कटौती की जाएगी। गौतरलब है कि त्यौहारों के दिन हैं, ऐसे में ट्रेनों को रदद करने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना लाजमी है। Indian Railways

यह भी पढ़ें:– 8 साल पुराने मामले में रिटायर्ड एसीपी व इंस्पैक्टर के खिलाफ मामला दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here